मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक में जानें एमपी की अभी तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

top ten news of mp
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Jul 13, 2020, 1:02 PM IST

भोपाल। आखिरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल विस्तार के 11वें दिन मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर ही दिया.

मंत्रिमंडल विस्तार के 11वें दिन मंत्रियों के विभागों को विभाग मिल गया है. विभाग बंटवारे के साथ ही फेरबदल भी किया गया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से स्वास्थ्य विभाग लेकर सिंधिया समर्थक प्रभुराम चौधरी को दिया गया है. साथ ही विभागों के बंटवारे में भी सिंधिया समर्थकों का दबदबा रहा. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है.

भोपाल में सोमवार को 112 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 3,531 हो चुकी है.

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण के दूसरे सोमवार को बाबा महाकाल की भस्म आरती की गई.

आज श्रावण माह का दूसरा सोमवार है. माना जाता है कि, भगवान भोलेनाथ को खुश करने में श्रावण सोमवार का विशेष महत्व होता है. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानें कि किस विधि-विधान से पूजन करने से भोलेनाथ की कृपा आप पर बरसेगी.

लगतार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों में आज भोपाल में पेट्रोल का रेट स्थिर बना हुआ है, लेकिन डीजल के रेट में 14 पैसे की गिरावट आई है.

मंत्रिमंडल विस्तार के आखिरकार 10 दिन बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा मुख्यमंत्री ने कर दिया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के उस बयान का समर्थन किया है. जिसमें उन्होंने सचिन पायलट का समर्थन करते हुए कांग्रेस में टैलेंट की कदर नहीं होने की बात कही थी. विजयवर्गीय ने कहा कि. आज कांग्रेस अपनी अंदरूनी लड़ाई से जूझ रही है.

पन्ना की पवई तहसील मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पिपरिया दौन में एक गांव ऐसा है जहां लोग अंधकार में अपना जीवन जीने के लिए मजबूर हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में दोबारा से लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं है. उन्होंने कहा कि, शहर में लॉककडाउन लगाने की जरुरत नहीं है. लेकिन लोगों को सावधानी जरुर बरतनी चाहिए. ताकि कोरोना को पूरी तरह इंदौर से बाहर किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details