मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - पीएमटी फर्जीवाड़ा

प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में प्रदेश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Jan 28, 2021, 1:00 PM IST

घर में छिपे झांसी के तीन बदमाशों को पुलिस ने घेरा, सरेंडर

उत्तरप्रदेश के झांसी के तीन बदमाश ग्वालियर में एक घर में छिपे थे, जानकारी मिलने के बाद पुलिस उस घर की घेराबंदी कर बदमाशों को सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया.

सिस्टम की लापरवाही, जीवित किसान को पोर्टल में बता दिया मृत

सागर के बंडा में सिस्टम की लापरवाही से परेशान बुजुर्ग किसान. किसान सम्मान निधि की पहली किस्त जारी कर जीवित किसान को घोषित किया मृत, अब बता रहे अपात्र.

जहरीली शराब कांड: मृतक के परिजनों को दी गई 31 हजार की आर्थिक मदद

मुरैना में जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर ने उनके परिजनों की आर्थिक रूप से मदद की है. मृतकों के परिवारों को 7 लाख 44 हजार रुपए की आर्थिक मदद की है. जिसमें प्रत्येक परिवार को 31-31 हजार रुपये के सहायता राशि का चेक दिया गया.

राजगढ़: भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर

राजगढ़ से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे आगरा-मुंबई पर भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी लोग महाराष्ट्र के नासिक जा रहे थे.

बर्फीली हवाओं से ठिठुरा MP,पचमढ़ी में सबसे ज्यादा ठंड

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों नें हुई बर्फबारी का असर अब प्रदेश में भी दिखने लगा है. वहां से आ रही सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज कि गई है. हिल स्टेशन पचमढ़ी में बुधवार को 2.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. जो कि इस सीजन के सबसे ठंडा दिन रहा.

PMT फर्जीवाड़ा: चिरायु मेडिकल कॉलेज से संबंधित पांच लड़कियों की पेशी आज

पीएमटी फर्जीवाड़ा मामले में सीबीआई की विशेष कोर्ट में आज पांच आरोपियों की पेशी होगी. यह सभी भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज से संबंधित हैं.

इंदौर : कोरोना वैक्सीनेशन का असर, 97 फीसदी पहुंचा रिकवरी रेट

कोविड 19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में तेजी से बढ़ता कोरोना का ग्राफ अब धीरे-धीरे नीचे आ रहा है. हालांकि मरीज रोज मिल रहे हैं, लेकिन रिकवरी की दर 97 फीसदी हो चुकी है. वहीं शहर में प्रतिदिन होने वाली जांच में अब 3 फीसदी लोगों में ही संक्रमण पाए जा रहे है.

विंध्य के 'वैभव' पर एमपी में सियासत

बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने अलग विंध्य प्रदेश बनाए जाने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है. वे विंध्य प्रदेश की मांग के लिए सबसे समर्थन की मांग कर रहे हैं, जिस पर कहीं न कहीं कई नेताओं का मौन समर्थन मिलता नजर आ रहा है.

नकली शराब बनाने के लिए जहरीले केमिकलों की सप्लाई, ग्वालियर में अलर्ट पर पुलिस

ग्वालियर चंबल अंचल में नकली शराब बनाने के लिए जहरीले केमिकलों की सप्लाई हो रही, जिसको लेकर पुलिस अलर्ट पर है. एसपी अमित सांघी ने बताया कि जगह जगह कार्रवाई की जा रही है, जहां नकली शराब बनाने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details