आज की ख़बरें जिन पर रहेंगी नजरें
1. सावन का दूसरा सोमवार आज
2 अगस्त यानी आज सुबह सावन के दूसरे सोमवार बाबा महाकाल की भस्मारती 3 बजे होगी. 5 बजे दर्शन शुरू होंगे. बाबा महाकाल की दूसरी सवारी दोपहर 3:30 बजे निकलेगी. लेकिन आम लोगों को सवारी के समय प्रवेश नहीं मिलेगा. शिवजी की पूजा करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान
2.यूएनएससी की अध्यक्षता का आज से भारत की औपचारिक शुरुआत
भारत ने वैसे तो एक अगस्त को ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभाल लिया है, लेकिन इसकी औपचारिक शुरुआत आज से होगी. इस दौरान वह तीन प्रमुख क्षेत्रों समुद्री सुरक्षा, शांतिरक्षण और आतंकवाद को रोकने संबंधी विशेष कार्यक्रमों की मेजबानी करेगा. पीएम मोदी के लिए तो बेहद ही खास है, क्लिक कर जानें.
3. क्या खत्म होगा हंगामा, चेलगी संसद की कार्यवाही ?
संसद का मॉनसून सत्र लगातार बाधित हो रहा है. एक आकलन बताता है कि अब तक टैक्सपेयर्स के 133 करोड़ रुपये बर्बाद हो चुके हैं. लेकिन न तो पक्ष और न ही विपक्ष एक साथ बैठकर इस मुद्दे का हल निकाल पा रहे हैं. दो दिन पहले कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि सरकार पेगासस पर चर्चा के लिए तैयार हो जाए, वे संसद चलने देंगे, दूसरी ओर सरकार का कहना है कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है. क्या आज संसद चलेगी. इस पर सभी की नजरें बनी हुई हैं.
4. 2 अगस्त का शेड्यूल, सावन के दूसरे सोमवार को भारत इन खेलों में दिखाएगा ताकत
भारत के खाते में अब दो मेडल हो गए हैं. बॉक्सिंग में भी एक पदक पक्का हो चुका है. महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. वहीं, पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. वह ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है. वह चार दशक बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है. पढ़ें पूरी खबर...
5. तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी सोमवार को करेंगे त्रिपुरा का दौरा
पिछले सप्ताह प्रशांत किशोर की टीम को त्रिपुरा के एक होटल से बाहर निकलने नहीं दिया गया था. इसके बाद से तृणमूल कांग्रेस भड़की हुई है. ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी आज त्रिपुरा जाएंगे. वे अपने पार्टी सदस्यों से मुलाकात कर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा भी ले सकते हैं. क्या है टीएमसी की योजना और अभिषेक की उसमें क्या होगी भूमिका, जानें.
कल की वो ख़बरें जो आपको जाननी चाहिए
1. मप्र में सत्ता और संगठन में नियुक्तियों को लेकर मंथन
मध्य प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर सत्ता और संगठन में मंथन चल रहा है. रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के बीच बैठक हुई. 9 घंटे चली इस मैराथन बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. पढ़ें पूरी खबर...