मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - Self sufficient Madhya Pradesh

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 12, 2020, 9:01 PM IST

MP में 1,80,997 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 3,065

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, प्रदेश में गुरूवार को 1046 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 1,80,997 हो गई है. गुरूवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,065 हो गया है.

कांग्रेस में अब दबी जुबान में कमलनाथ का विरोध शुरू! विधायक दल की बैठक में कमलनाथ ने दिए ये संकेत

उपचुनाव में हुई हार के बाद कुछ लोग कमलनाथ के दो पद पर बने रहने पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में कमलनाथ पर भी दबाव बन रहा है. लेकिन बुधवार को हुई विधायक दल की बैठक में कमलनाथ ने संकेत दिए हैं कि वह प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे.

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए तीन साल का रोडमैप जारी, सीएम शिवराज सिंह ने कही ये बात

करीब 6 महीने के लंबे मंथन के बाद शिवराज सरकार ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप 2023 तक के लिए तैयार कर लिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में इसे जारी करते हुए कहा कि यह चुनौती को अवसर में बदलने का रोडमैप है.

एसडीएम कोर्ट से कम्प्यूटर बाबा को मिली जमानत, शाम तक हो सकते हैं रिहा

रविवार को हुई अतिक्रमण की कार्रवाई के साथ कम्प्यूटर बाबा को हिरासत में लिया गया था, जिन्हे गुरुवार को इंदैर की एसडीएम कोर्ट ने 5 लाख की बैंक गारंटी पर जमानत दे दी है.

कांग्रेस में हो सकता है बड़ा फेरबदल, NSUI युवा कांग्रेस समेत महिला मोर्चा के बदल सकते हैं अध्यक्ष

कांग्रेस में आने वाले दिनों में बड़े फेरबदल देखने को मिल सकता है. प्रदेश कार्यकारिणी में जहां बदलाव की तैयारियां शुरू हो गई है, वहीं दूसरी तरफ युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और NSUI के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की भी चर्चा है.

भोपाल के प्रणय खरे ने इक्विस्ट्रियन चैलेंज शो जम्पिंग में जीता एक स्वर्ण और एक रजत पदक

भोपाल के प्रणय खरे ने इक्विस्ट्रियन चैलेंज शो जम्पिंग में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है.

हार के बाद उठी कमलनाथ से इस्तीफे की मांग, दिग्विजय से परामर्श की भूमिका में जाने की अपील

सीहोर के कांग्रेस नेता और AICC मेंबर हरपाल ठाकुर ने पूर्व सीएम कमलनाथ से अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दिए जाने की मांग की है. साथ ही दिग्विजय सिंह से परामर्श दाता की भूमिका में जाने की अपील की गई है.

दीवाली बाद खुल सकते हैं स्कूल-कॉलेज, एक हजार पदों पर जल्द होगी भर्तियां: मोहन यादव

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने संकेत दिए हैं कि दिवाली के बाद प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों को खोला जा सकता है. इसके साथ ही कॉलेज में एक हजार पदों पर भर्ती निकाली जाएगी. जिसमें अतिथि विद्वानों को भी जगह दी जाएगी.

बीजा मंडल जो कभी था चर्चिका देवी मंदिर, अनोखी नक्काशी के लिए जाना जाता है बीजा मंडल

विदिशा जिले में एक प्रमुख स्थान है जिसे बीजा मंडल के नाम से जाना जाता है. इतिहारकारों की माने तो बीजा मंडल के नाम से ही विदिशा शहर का नाम भेलसा पड़ा था. करीब एक हजार साल पुराने बीजा मंडल का निर्माण काले पत्थरों से कराया गया है.

धनतेरस पर दिखा कोरोना का असर, बाजार में नहीं दिख रही रौनक

कोरोना काल में व्यापारियों को उम्मीद थी कि धनतेरस में उनके नुकसान की भरपाई हो जाएगी. लेकिन पिछले साल की तुलना में इस बार बाजारों में कम ही लोग खरीदी के लिए पहुंच रहे हैं. जिसके चलते व्यापार में गिरावट दर्ज की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details