प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज, सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है पार्टी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 70वां जन्मदिन है. भारतीय जनता पार्टी 14 से 20 सितंबर इसे सेवा सप्ताह के रूप में मनाती है. बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता अपने-अपने स्थानों पर सेवा के अलग-अलग काम करते हैं.
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सीएम शिवराज आज करेंगे दूध वितरण योजना की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर आज प्रदेश में 'गरीब कल्याण सप्ताह' मनाया जाएगा. इस दौरान सीएम आंगनबाड़ियों में चार लाख से ज्यादा कुपोषित बच्चों को दूध वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.
उपचुनाव में सभी सीटें जीतेगी बीजेपी, 5 सीटों पर कांग्रेस की होगा जमानत जब्त- उमा भारती
होशंगाबाद पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि भाजपा सभी सीटें जीतेगी. इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि करीब चार से पांच सीटों पर कांग्रेस की जमानत जब्त होने की भी संभावनाएं हैं
पोस्टर वॉर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के खिलाफ की शिकायत
कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता फूलबाग चौराहे के आसपास कमलनाथ की प्रस्तावित ग्वालियर यात्रा को लेकर झंडे बैनर और पोस्टर लगा रहे थे. जिन्हें बीजेपी ने नगर निगम और पुलिस के जरिए हटवा दिया था. इसके खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए इस दौरान ऊर्जा मंत्री तोमर और कांग्रेस बीच झड़प भी हो गई थी. अब कांग्रेसी मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज कराने पर अड़े हैं.
CM शिवराज के बयान के बाद बदले इमरती देवी के सुर, ये है पूरा मामला
कुपोषण दूर करने के लिए बच्चों को अंडा बांटने की बात कहने वाली महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती का कहना है कि, 'डॉक्टर ने बताया है कि, दूध से कुपोषण दूर होता है, तो हम कुपोषण के कलंक को दूर करने के लिए बच्चों को दूध बांटेंगे. राज्य सरकार ने पहले ही कहा था कि, मुख्यमंत्री और डॉक्टर जो कहेंगे वो बच्चों को देंगे, बच्चों को ताजा दूध मिले इसके लिए बेहतर योजना बनाएंगे'.