मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - support scheme

मध्यप्रदेश की बड़ी खबरों को पढ़िए बस एक क्लिक पर...

Top News @ 3 p.m.
टॉप न्यूज @ 3 पीएम

By

Published : Sep 23, 2020, 3:00 PM IST

कृषि बिल पर CM ने की किसानों से बात,कहा- किसान होंगे ताकतवर, आय दोगुनी करने का महत्वपूर्ण कदम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की बात मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसानों से संवाद किया. इस दौरान उन्होनें कृषि बिल को लेकर किसानों से संवाद किया और उनके भ्रम को दूर करने की कोशिश की.

शव को चूहे के कुतरने के मामले में नहीं हो रही जांच, परिजन करेंगे HRC से शिकायत

इंदौर स्थित यूनिक हॉस्पिटल में कुछ दिन पहले एक शव को चूहे द्वारा कुतरने के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिसको लेकर परिजनों ने जल्द ही मानव अधिकार आयोग से शिकायत करने की बात कही है.

संबल योजना के हितग्राहियों के खातों में सीएम शिवराज ट्रांसफर की 80 करोड़ की राशि

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबल योजना के 22 जिलों के 3700 हितग्राहियों के खाते में 80 करोड़ रुपए की अनुग्रह सहायता राशि ऑनलाइन अंतरित की है.

रेत माफिया और महिला अधिकारी से बातचीत का ऑडियो वायरल, CCF ने दिए जांच के आदेश

शहडोल में गोहपारू रेंजर पुष्पा सिंह और रेत माफिया के बीच में बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक गलियारे में हड़कंप मचा गया है. इस मामले में सीसीएफ ने जांच के आदेश दिए हैं.

उपचुनाव के पहले MP में 14 अफसर इधर से उधर, ग्वालियर, सागर और जबलपुर संभाग के कमिश्नर बदले

मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले 14 IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जारी की गई सूची में ग्वालियर-सागर और जबलपुर संभाग के कमिश्नर बदले गए है, इन शहरों के कमिश्नरों को मंत्रालय में पदस्थ किया गया है.

एमपी हाईकोर्टः जस्टिस संजय यादव होंगे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, आदेश हुआ जारी

वरिष्ठतम न्यायाधीश संजय यादव को कार्यवाहक मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का कार्यवाहक चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है.

भरी सभा में जीतू पटवारी का मजाकिया अंदाज, कांग्रेस प्रत्याशी की ऐसे ली चुटकी, देखें पूरा वीडियो

आगर-मालवा में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन करने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने सभा में कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े की चुटकी ली थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

हीरोइन के साथ फोटो खिचवाने का समय था कमलनाथ के पास लेकिन किसानों के घर जाने का नहीं: कमल पटेल

उज्जैन में सेवा सप्ताह के तहत 63 हजार किसान को किसान क्रेडिट कार्ड बांटा गया. इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कमल पटेल ने कहा कि हीरोइन के साथ फोटो खिचवाने का समय था, लेकिन किसानों के घर जाने का समय नहीं था.

संबल योजना के तहत सीएम बांटेंगे अनुग्रह राशि, 3,700 हितग्राहियों को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल योजना) के अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि का वितरण करेंगे. इस दौरान सीएम 22 जिलों के 3700 हितग्राहियों को 80 करोड़ रुपए की राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी, जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हितग्राहियों से सीधा संवाद करेंगे.

उज्जैन में बीती रात से लगातार हो रही तेज बारिश, उफान पर शिप्रा नदी

उज्जैन में कल रात हुई तेज झमाझम से सारा शहर तरबतर हो गया. वहीं बारिश से कई जगहों पर जलभराव की स्थिती बन गयी. इतना ही नहीं बारिश के बाद शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया और नदी में बाढ़ की स्थिति के कारण राम घाट पर स्थित कई मंदिर डूबे हुए नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details