29 को EC कर सकता है उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, इन विधानसभा सीटों पर होना है मतदान
उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग 29 सितंबर को बैठ करेगा. ऐसे में संभावनाएं जताई जा रही है कि इसी दिन मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.
पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सीएम शिवराज ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन, दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचकर पंडित दीनदयाल के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारतीय संस्कृति के उपासक थे और आज का दिन हमारे लिए पवित्र है.
पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के कार्यक्रमों में मास्क लगाए नजर आए गृह मंत्री
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और तमाम दलों के विरोध के बाद अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के कार्यक्रमों में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मास्क लगाए नजर आए हैं. बता दें नरोत्तम मिश्रा के मास्क नहीं लगाने पर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई थी.
पं. दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रवाद की एक विचारधारा थे- ज्योतिरादित्य सिंधिया
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर राज्ससभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजिल दी.
जहां- जहां प्रियंका और सचिन निकलेंगे, वहां- वहां कांग्रेस का सूपड़ा होगा साफ: नरोत्तम मिश्रा
उपचुनाव में प्रचार की कमान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को सौंपे जाने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसा है. मिश्रा का कहना है कि, मध्यप्रदेश में प्रियंका और सचिन से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, साथ ही उनका कहना है कि, जहां- जहां प्रियंका और सचिन निकलेंगे, वहां- वहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता जाएगा.