मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - Fungal infection

प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में प्रदेश की बड़ी खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top
टॉप न्यूज

By

Published : May 10, 2021, 4:59 PM IST

कोरोना से गांव को बचाने के लिए बच्चों से साफ कराओ नालियां- CEO का फरमान

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के लुहर गांव में जिला पंचायत सीईओ, बच्चों से नाली साफ करवाने के लिए प्रशासन से कहते दिखाई दे रहे हैं.

सब्जी की दुकान हटवाने गई पुलिस पर फूटा गुस्सा, ग्रामीणों ने किया किया पथराव

सिंगरौली जिले में सब्जी विक्रेताओं और पुलिस प्रशासन के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पथराव की स्थिति भी निर्मित हो गई. मामला बिगड़ता देख पुलिस प्रशासन को वहां से भागना पड़ा.

मत लांघना 'कोरोना दीवार': ग्रामीणों ने अधिकारियों को गांव के बाहर ही रोका

ग्रामीण क्षेत्रों को कोविड संक्रमण से बचा सकें. इसे लेकर कई गांवों में बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है. दोनों ही ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के चलते सांवेर तहसील के ग्राम ढाबली पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उन्हें गांव की सीमा के बाहर ही रोक दिया और प्रशासन की टीम को गांव में प्रवेश देने से इनकार कर दिया.

कम्युनिकेशन गैप के कारण हुआ था ग्वालियर विमान हादसा: ATC की लापरवाही आई सामने

ग्वालियर एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे में एटीसी की लापरवाही सामने आई है. जांच में पता चला है कि यह हादसा एटीसी और पायलट के बीच कम्युनिकेशन गैप के चलते हुआ है.

सावधान! इंदौर में ब्लैक फंगस की दस्तक, कई लोगों ने गंवाई आंखों की रोशनी

कोरोना संक्रमण के नए मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे. इस बीच मरीजों में ब्लैक फंगस संक्रमण के मामले भी नजर आने लगे हैं. बताया जा रहा है कि स्टेरॉयड और टोसिलिजुमैब इंजेक्शन के कारण मरीजों को फंगस अपनी चपेट में ले रहा है.

नकली रेमडेसिविर बेचने वालों पर गैर इरादतन हत्या का केस, कई पीड़ित आए सामने

इंदौर में 11 आरोपियों को नकली रेमड़ेसिविर के मामले में गिरफ्तार किया था. जब आरोपियों के फोटो सोशल मीडिया पर आए तो जिन लोगों ने इन आरोपियों से नकली रेकडेसिविर इंजेक्शन खरीदे थे. वह पुलिस के पास बयान देने पहुंच रहे हैं.

बार-बार 'कोविड': 9 महीने में तीसरी बार कोरोना संक्रमित हुआ युवक, जीनोम सीक्वेंसिंग की होगी जांच

शहर में एक 30 वर्षीय युवक 9 महीने के भीतर तीन बार कोरोना संक्रमित हो गया है. ग्वालियर में ऐसा पहला मामला है इतनी जल्दी यह युवक संक्रमित की चपेट में आ रहा है. युवक का सैंपल, जीनोम सीक्वेसिंग की जांच के लिए भेजा जाएगा.

कोरोना के बाद फंगल इंफेक्शन का खतरा, करीब 50 मरीजों में इसकी पुष्टि

काेराेना के इलाज में स्टेराॅइड और एंटीबायोटिक दवाओं का हाई डाेज देना पड़ रहा है. ऐसे में कमजाेर राेग प्रतिराेधक क्षमता वाले मरीजाें काे ब्लैक फंगस यानी (म्यूकर मायकाेसिस) इंफेक्शन का खतरा बढ़ने लगा है.

98 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात: positive सोच से हुए negative

जिले में 98 साल के एक बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी है. एक हफ्ते में वह पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं. उन्होंने इसके लिए डॉक्टरों को धन्यवाद किया.

Groceries supplies: किराने के सामान की आपूर्ति के लिए 140 और दुकानदारों को जिम्मा

भोपाल में किराने के सामान की पूर्ति के लिए 140 और दुकानदारों को सभी 19 जोन में परमिशन जारी की गई है. ताकि लोगों को समय पर किराने के सामान की आपूर्ति हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details