MP में 30 हजार के पार हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 844
मध्यप्रदेश में बुधवार को 917 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 30134 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 844 हो गया है, 591 संक्रमित मरीज बुधवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 20934 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8356 मरीज एक्टिव हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कोरोना पॉजिटिव, सीएम ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
सीएम शिवराज सिंह चौहान, संगठन मंत्री सुहास भगत और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के बाद अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनकी पहली कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी, जबकि दूसरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सीएम ने ट्वीट कर जल्द ही उनके स्वस्थ होने की कामना की है. पढ़िए पूरी खबर..
दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी से सवाल, 'चौकीदार जी अब तो राफेल की कीमत बता दीजिए'
लंबी जद्दोजहद के बाद आज पांच राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंच गए हैं. भारत और फ्रांस के बीच हुए सौदे के तहत राफेल की पहली खेप आज अंबाला एयरबेस पर पहुंची. वहीं दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरते हुए तंज कसा है, उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि, 'चौकीदार जी अब तो राफेल की कीमत बता दीजिए'
फिर MP के सियासी केंद्र में होगा अन्नदाता, उपचुनाव में गूंजेगा 'कर्जमाफी' का मुद्दा
मध्य प्रदेश में किसान हमेशा सियासत के केंद्र में रहता है. अब जब प्रदेश में एक बार फिर उपचुनावों का सियासी बिगुल बजने जा रहा है, तो किसानों के मुद्दे फिर राजनीति के केंद्र में हैं. जहा किसानों की कर्जमाफी फिर सियासी मुद्दा बन गया. प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में कांग्रेस और बीजेपी कर्जमाफी के मुद्दे पर आमने-सामने है.
दिल्ली- यूपी के बाद भोपाल में भी होगा एंटीजन टेस्ट, प्राइवेट हॉस्पिटल में करा सकेंगे इलाज
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली और उत्तरप्रदेश के बाद अब मध्यप्रदेश में भी एंटीजन टेस्ट किए जाएंगे. इसकी शुरुआत भोपाल से हो रही है. इसके लिए बंसल और आरकेडीएफ हॉस्पिटल से सहमति मिल गई है.