मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी की 10 बड़ी खबरें, जानें एक क्लिक पर - assembly by election

एक क्लिक में जानें एमपी की अभी तक की बड़ी खबरों के बारे में, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : May 28, 2020, 9:02 PM IST

Updated : May 28, 2020, 9:09 PM IST

मध्यप्रदेश में अब तक 7453 कोरोना संक्रमित, 321 की मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में 192 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 7453 हो गई है. वहीं आज प्रदेश में 8 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का अंकाड़ा बढ़कर 321 हो गया है, अभी तक प्रदेश में 4050 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

आर्टिकल 30 देश में संवैधानिक समानता को नुकसान पहुंचा रहा- कैलाश विजयवर्गीय

बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने 'आर्टिकल 30' को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आर्टिकल 30 को हटाने की मांग की है. विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'देश में संवैधानिक समानता के अधिकार को 'आर्टिकल 30' सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है. ये अल्पसंख्यकों को धार्मिक प्रचार और धर्म शिक्षा की इजाजत देता है, जो दूसरे धर्मों को नहीं मिलती. जब हमारा देश धर्मनिरपेक्षता का पक्षधर है, तो 'आर्टिकल 30' की क्या जरुरत'.

कोरोना मरीजों के नाम सार्वजनिक करने की याचिका खारिज, जबलपुर हाईकोर्ट का फैसला

सुरक्षा और सतर्कता की दृष्टि से कोरोना मरीजों के नाम सार्वजनिक किए जाने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. जबलपुर हाईकोर्ट जस्टिस संजय यादव और विशाल धगट की युगल पीठ ने सुनवाई के दौरान पाया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का परिपालन करते हुए प्रदेश शासन ने उक्त आदेश पारित किए हैं. जिसके बाद याचिकाकर्ता की ओर से याचिका वापस लेने का आग्रह किया गया. जिसे स्वीकार करते हुए युगल पीठ ने याचिका को खारिज कर दिया.

एमपी के किसानों को फिर मिलेगा शून्य फीसदी ब्याज दर पर लोन: नरोत्तम मिश्रा

मध्यप्रदेश के किसानों को एक बार फिर सहकारी बैंकों से शून्य प्रतिशत ब्याज दर से लोन मिल सकेगा. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि किसानों को फिर से शून्य फीसदी दर से लोन मिल सकेगा. कांग्रेस भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही थी कि सहकारिता बैंक पैसा काट रहे हैं. ये सरकार वो सरकार है, जो तत्काल शून्य फीसदी दर पर कर्ज दे रही है.

अनूप मिश्रा को बीजेपी न छोड़ने की सलाह देकर विवादों में घिरे राज्यपाल, कांग्रेस ने कहा- आशीर्वाद दें, सलाह नहीं

मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर चल रही गहमागहमी के बीच दल-बदल की चर्चा भी जोर पकड़ने लगी है. ऐसी ही चर्चा पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा के बारे में भी सुनने को मिल रही है. वे बीजेपी का दामन छोड़ सकते हैं. इसी बीच मंगलवार को राज्यपाल लालजी टंडन से अनूप मिश्रा की मुलाकात की खबर आई थी. बताया जा रहा है कि राज्यपाल ने अनूप मिश्रा को बीजेपी में ही रहने की सलाह दी है. ये खबर सुर्खियों में आने के बाद कांग्रेस राज्यपाल पर हमलावर हो गई है.

मंत्रिमंडल विस्तार में मंदसौर के दो विधायकों को मिल सकती है जगह

पिछले कुछ दिनों से शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें लगाई जा रही हैं, रोजाना प्रदेश कार्यालय पर बीजेपी के दिग्गज नेताओं का जमावाड़ा लग रहा है. सीएम शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत के बीच लगातार मंथन जारी है. बीजेपी और जनसंघ का गढ़ माने जाने वाले मंदसौर जिले से भी दो विधायकों के मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की चर्चा जोरों पर है.

सिंधिया समर्थक 22 पूर्व विधायक मंत्री बन भी जाएं तो भी दोबारा विधानसभा नहीं पहुंच सकतेः पूर्व मंत्री

मध्यप्रदेश में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है, जिस पर कांग्रेस लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साध रही है. कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे लाखन सिंह ने भी मंत्रिमंडल विस्तार पर तंज कसा है, पूर्व मंत्री का कहना है कि जब से बीजेपी की सरकार मध्यप्रदेश में बनी है, तब से सुन रहा हूं कि मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, लेकिन अभी तक नहीं हुआ. लाखन सिंह ने दावा किया है कि सिंधिया समर्थक 22 पूर्व विधायकों को भी मंत्री बना दें तो भी ये लोग दोबारा विधानसभा नहीं पहुंच पाएंगे.

कमलनाथ सरकार ने कमल पटेल की पत्नी का कर्ज किया था माफ, कृषि मंत्री ने बताया षड्यंत्र

मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के बाद बीजेपी ने किसान कर्जमाफी को घोटाला बताते हुए जांच का ऐलान किया था. लेकिन जांच के ऐलान के बाद बीजेपी अब बैकफुट पर नजर आ रही है. क्योंकि बीजेपी सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल की पत्नी रेखा बाई पटेल का भी कर्जा माफ हुआ है. खास बात यह है की, कर्जा माफी का लाभ लेने के बाद कमल पटेल कमलनाथ सरकार और अधिकारियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनका कहना है कि, वो विधायक हैं और उनकी पत्नी आयकर दाता है. उसके बाद भी उनका कर्जा कैसे माफ हो गया. उन्होंने इसे कांग्रेस का षड्यंत्र बताया है. उनके दावे के बाद सवाल यह खड़ा हो रहा है कि, अगर कमलनाथ सरकार ने उनकी पत्नी की कर्जमाफी नियम विरुद्ध की थी. तब उन्होंने आवाज क्यों नहीं उठाई. विधायक होते हुए इस मुद्दे को विधानसभा में उठा सकते थे.

PPE किट घोटाले पर दिग्विजय सिंह के तंज का बीजेपी विधायक ने यूं दिया जवाब

पीपीई किट घोटाले में फंसे हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद सियासत गरमा गई है, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर तंज कसा है, जिस पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है. विधायक ने कहा कि सबसे पहले हम पिछले 15 महीने की सरकार के कामकाज की जांच कराएंगे, फिर देखते हैं मैडम, भैया, लल्ला, मुन्ना कौन इस्तीफा देता है.

कोरोना को लेकर राजभवन में बरती जा रही विशेष सावधानी, राज्यपाल से मिलने से पहले करानी होगी थर्मल स्क्रीनिंग

राजभवन कैंपस में कोरोना संक्रमण के सात पॉजिटिव मिलने के बाद अब हर दिन उच्चस्तरीय समीक्षा की जाएगी. राज भवन में आने वालों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य की कड़ी मॉनिटरिंग की हर दिन समीक्षा की जाएगी, ताकि परिस्थितियों के हिसाब से व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा सके. राज्यपाल के सचिव मनोहर दुबे ने बताया कि राजभवन में कोरोना वायरस की चुनौती को देखते हुए सभी सावधानियां बरती जा रही हैं.

Last Updated : May 28, 2020, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details