मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार देर रात केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिले हैं, आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद तेज हो गई है और संभावित नामों पर दिल्ली में मंथन चल रहा है. मुख्यमंत्री चौहान की दिल्ली में नेताओं के साथ सोमवार को चर्चा हो सकती है.
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पिछले 3 महीने से बंद पड़ी अदालतों में आज से एक बार फिर से कामकाज शुरू हो रहा है. शुरुआत में कोर्ट में आधा दिन कामकाज होगा. जिसके तहत अपर जिला एवं सत्र न्यायालय के साथ अतिरिक्त सत्र न्यायालय में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक और मजिस्ट्रेट व सीजेएम कोर्ट में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अति आवश्यक मामलों की ही सुनवाई की जाएगी.
देवास में रेत माफिया ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. कन्नौद SDOP बृजेश कुशवाहा का ड्राइवर और दो आरक्षक गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
कांग्रेस पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है. प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ मोर्चा संभाला है. इसी कड़ी में जीतू पटवारी ने कहा कि 29 जून को सोशल मीडिया पर ऑनलाइन अभियान चलाया जाएगा. "Speak Up on Petroleum Prices" ऑनलाइन अभियान चलाकर सरकार का विरोध किया जाएगा.