एमपी में 23310 कोरोना संक्रमित मरीज, मौत का आंकड़ा पहुंचा 738
मध्यप्रदेश में सोमवार को 710 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 23310 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 738 हो गया है, 373 संक्रमित मरीज सोमवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 15684 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 6888 मरीज एक्टिव हैं.
सीएम शिवराज ने मांगी प्रदेश में सक्रिय माफिया की लिस्ट, कहा- किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लॉ एंड ऑर्डर की बैठक में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से प्रदेश में सक्रिय माफियाओं की सूची मांगी है. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि माफियाओं और अपराधियों को संरक्षण देने वालों को भी छोड़ा नहीं जाएगा.
सावन के तीसरे सोमवार को नगर भ्रमण पर निकली बाबा महाकाल की सवारी
सावन के तीसरे सोमवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल की दूसरी सवारी निकाली गई. दूसरे सोमवार को बाबा महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए निकले, हालांकि कोरोना के चलते सवारी में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए ज्यादा भक्तों को शामिल नहीं किया गया है.
थाईलैंड, दुबई और बैंकॉक की यात्रा कर चुका है प्यारे मियां, बच्चियों को भी ले जाता था विदेश
यौन शोषण करने वाले आरोपी प्यारे मियां से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. पूछताछ में पता चला है कि प्यारे मियां बैंकाक, थाईलैंड, सिंगापुर और दुबई समेत अन्य देशों की यात्रा कई बार कर चुका है. चौंकाने वाली बात ये है कि विदेश यात्रा के दौरान प्यारे मियां नाबालिग बच्चियों को भी साथ ले जाता था.
स्वास्थ्य मंत्री ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, मांगी कोरोना किल अभियान की रिपोर्ट
मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने आज कोरोना महामारी को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने प्रदेश के सभी कोविड 19 सेंटरों में मरीजों के लिए भोजन, उचित इलाज और साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम और अस्पतालों में खाने के मैन्यू को लेकर जरूरी निर्देश दिए. पढ़िए पूरी खबर..