एमपी में 14297 कोरोना संक्रमित मरीज, मौत का आंकड़ा पहुंचा 593
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 191 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 14297 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 593 हो गया है, 234 संक्रमित मरीज शुक्रवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 11049 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2655 मरीज एक्टिव हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- 'आज भी कहता हूं टाइगर अभी जिंदा है'
राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है, इस दौरान उन्होंने कहा कि कई लोग कह रहे होंगे कि सिंधिया ने पार्टी बदल ली, इसलिए आपातकाल की बात कर रहे हैं. सिंधिया ने ये भी कहा है कि मैंने कल भी कहा था और आज भी कहना चाहता हूं कि टाइगर अभी जिंदा है.
एमपी की सियासत में कितने 'टाइगर', पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा बोले- 'ये टाइगर बच्चा है'
मध्य प्रदेश में 'टाइगर' पॉलिटिक्स तेज हो गई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के टाइगर वाले बयान पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा टाइगर बच्चा है.
शिवराज मंत्रिमंडल को दिग्विजय ने बताया अस्थाई, कहा- तीन महीने बाद बनेगा नया मंत्रिमंडल
मध्य प्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के पहले ही बयानों की राजनीति से लेकर ट्विटर वार भी शुरू हो चुका है. ऐसे में रतलाम के सैलाना पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के टाइगर वाले बयान पर कटाक्ष किया और शिवराज मंत्रिमंडल को अस्थाई मंत्रिमंडल करार दिया है.
दिग्विजय सिंह की प्रवृत्ति शिकार करने की, हाल ही में उन्होंने कमलनाथ का शिकार किया- वीडी शर्मा
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को शिकारी प्रवत्ति का बताते हुए कहा कि उनकी प्रवृत्ति शुरू से ही शिकार करने वाली रही है और हाल ही में उन्होंने कमलनाथ का शिकार किया है.