मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है, आज पूरे प्रदेश में 246 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 7891 हो गई है. वहीं आज प्रदेश में 9 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का अंकाड़ा 343 तक पहुंच गया है, अभी तक प्रदेश में 4444 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने की बात कही है. मिड डे मील के कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में लॉक डाउन 15 जून तक बढ़ाने की बात कही. शिवराज का कहना है सब कुछ एक साथ नहीं खोल सकते इसलिए प्रदेश में लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ाया जाएगा. इसलिय अब स्कूलों को 15 जून के बाद ही खोलने पर विचार किया जाएगा.
भले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी में शामिल हुए महीना भर बीत चुका है, लेकिन अभी भी बीजेपी के कार्यकर्ता सिंधिया को अपना नहीं मान पा रहे हैं. यही वजह है कि आज केंद्र सरकार को बने हुए एक साल पूरा होने पर ग्वालियर में विज्ञापन जारी किया गया, लेकिन उस विज्ञापन में ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोटो गायब था. इस विज्ञापन में ग्वालियर चंबल अंचल के बीजेपी के सभी दिग्गज नेताओं का फोटो लगा हुआ था लेकिन सिंधिया का फोटो कहीं भी नजर नहीं आया.
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी आत्मनिर्भर भारत अभियान शुरू करने जा रही है, मोदी 2.0 के एक साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरहाना की है. सीएम ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय रहते ही लॉकडाउन का फैसला किया, उससे COVID-19 से लड़ने के लिए देश-प्रदेश तैयार हो सका. आपके इस दूरदर्शी फैसले ने हजारों अनमोल जिंदगियों को बचा लिया. आपके सक्षम नेतृत्व को पाकर देश धन्य हुआ, आपका अभिनंदन.
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कितना भी वीडियो दिखा लें, जनता उन्हें माफ करने वाली नहीं है, अब जनता उनकी बातों में नहीं आने वाली.
आगामी उपचुनाव में टिकट वितरण के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस सर्वे के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की राय को अहमियत दे रही है. साथ ही पार्टी निजी एजेंसियों से भी उपचुनाव का सर्वे करा रही है. पीसीसी चीफ कमलनाथ खुद पार्टी स्थानीय कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं.
लॉकडाउन का चौथा चरण समाप्त हो रहा है. लॉकडाउन में सरकार ने धीरे-धीरे व्यवसायिक गतिविधियां शुरू कर दी हैं. मध्यप्रदेश में शराब दुकानें खोलने के आदेश के बाद शनिवार से सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक सभी तरह की दुकानें खोलने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कर्नाटक सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय लिया है. इस फैसले के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में 1 जून से सभी धार्मिक स्थल खोलने की मांग की है.
मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार की कर्ज माफी को लेकर जहां मजाक उड़ाया था. वहीं उन्होंने कहा था कि 'किसानों के साथ कर्जमाफी बहुत बड़ा धोखा था, कांग्रेस ने केवल 6 हजार करोड़ रुपये दिये हैं, मैं तो ऐसे रास्ते निकालूंगा, जिससे किसानों के खाते में डायरेक्ट पैसा जाये.' शिवराज सिंह के इस बयान के बाद पूर्व मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पलटवार किया है.
राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है, अब राजभवन में दो और संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि कुल मिलाकर भोपाल में 43 नए मरीज मिले हैं. राजभवन सचिवालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की पत्नी और छोटा भाई कोरोना संक्रमित हैं. ये भी मिंटो हॉल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है. राजभवन में अब तक 9 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.
जिला मुख्यालय पर बीच सड़क एक सांड़ ने उत्पात मचाया, सांड़ राहगीरों को दौड़ाता और उछालकर फेंक देता, देखते ही देखते उसने कई राहगीरों को घायल कर दिया, सांड़ का आतंक वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें साफ दिख रहा है कि सांड़ राहगीर को दौड़ा-दौड़ाकर कभी पटक रहा है तो कभी उछालकर दूर फेंक रहा है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.