मध्यप्रदेश में 7 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 305 मरीजों की मौत
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है, आज पूरे प्रदेश में 165 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 7024 हो गई है. वहीं आज प्रदेश में 5 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का अंकाड़ा 305 तक पहुंच गया है, अभी तक प्रदेश में 3689 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
नौतपा के दूसरे दिन प्रदेश में 46 तक पहुंचा पारा, ग्वालियर-चंबल संभाग में रेड अलर्ट जारी
सोमवार से शुरू हुए नौतपे के कारण मध्यप्रदेश में गर्मी का भीषण प्रकोप जारी है. आज भी प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 40℃ से ऊपर रहा तो वहीं कई जिलों में लू का असर देखने को मिला. प्रदेश के 25 जिलों में अधिकतम तापमान 43℃ से 46℃ के बीच दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने लू के कारण चंबल संभाग, ग्वालियर संभाग और छतरपुर जिले में रेड अलर्ट जारी किया है.
8 जमातियों को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने दी जमानत
जेल में बंद 8 जमातियों को जबलपुर हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुजेय पाल की कोर्ट ने 8 जमातियों को जमानत दे दी है. जमानत मिलने वालों में 6 जमाती विदेशी हैं, जबकि दो जमाती बिहार के है.
प्रचंड गर्मी में पांच फीसदी तक बिजली बिल बढ़ाने की तैयारी में विद्युत कंपनियां
कोरोना काल में आम आदमी पर दोहरी मार पड़ रही है, बिजली कंपनियों ने 2020-21 के लिए टैरिफ रेट में 5 फीसदी इजाफा करने का जो प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग को सौंपा था, उस पर 30 मई तक दावे आपत्तियां मांगी गई है. बिजली दरों में इजाफे का फैसला आयोग अगले माह तक करेगा. मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी सहित सभी बिजली कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग को फरवरी में बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया था.
पूर्व मंत्री इमरती देवी की ETV भारत से बातचीत, उपचुनाव में सभी सीटों पर किया जीत का दावा
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही जीत का दम भर रही हैं, कांग्रेस के 22 विधायकों ने इस्तीफा देकर कमलनाथ सरकार को अल्पमत में ला दिया था, जिसके बाद खाली हुई सीटों पर उपचुनाव होना है, जिस पर जीत हासिल कर कांग्रेस बदला चुकाना चाहती है, जबकि बीजेपी इन सीटों को जीतकर सरकार को स्थिर करना चाहती है, सिंधिया समर्थक 22 पूर्व विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं बचा है, फिर भी वह बीजेपी सरकार गिराने के दावे कर रही है, जबकि उत्साह से भरपूर बीजेपी को पूरा विश्वास है कि वो उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. इसी मुद्दे पर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने ईटीवी भारत से बातची की, पेश है कुछ अंश.