मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

TOP 10@ 9 PM: एक क्लिक पर जानें MP की रात 9 बजे तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें एमपी की अभी तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : May 20, 2020, 8:58 PM IST

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5700 के पार, 258 मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को पूरे प्रदेशभर में 270 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 5735 हो गई है. वहीं प्रदेश में 9 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया है. जिसके बाद मौत का आंकड़ा 258 हो गया है. बुधवार को 103 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती. अभी तक प्रदेश भर में 2733 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

उड्डयन मंत्री ने की घोषणा, 25 मई से देशभर में शुरू होंगी विमान सेवाएं

नागिरक उड्डयन मंत्री ने विमान याात्रियों को लेकर कहा है कि 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू होंगी. शुरू में कुछ प्रतिशत उड़ानों का ही संचालन किया जाएगा. इसके बाद अनुभव के आधार पर हम उड़ानों की संख्या में वृद्धि करेंगे.

12वीं की बची हुई परीक्षाओं के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया टाइम टेबल

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है, 12वीं की परीक्षाएं 9 जून से 15 जून तक चलेंगी. लॉकडाउन की वजह से बची हुई परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी. अब 9 जून से 15 जून के बीच बची हुई परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

MP में भी दिखेगा सुपर साइक्लोन 'अम्फान' का असर, कहीं आंधी तो कहीं लू का रहेगा खतरा

सुपर साइक्लोन 'अम्फान' उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के कुछ तटीय इलाकों में हिट करेगा, उसका असर मध्य प्रदेश के मौसम पर भी देखने को मिलेगा. मध्य प्रदेश के दो हिस्सों में यह साइक्लोन अलग-अलग तरीके से असर डालेगा. प्रदेश के कुछ हिस्सों में इसकी वजह से तापमान बढ़ेंगे तो वहीं कुछ हिस्सों में आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है.

इंदौर में अब रोजाना 1000 कोरोना सैंपल की होगी जांचः कमिश्नर

मध्यप्रदेश में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीजों वाले इंदौर शहर में अब प्रतिदिन एक हजार संदिग्धों के कोरोना सैंपल की जांच हो सकेगी. यही नहीं खंडवा और बुरहानपुर में भी भोपाल एम्स की अनुमति के बाद जांच की सुविधा शुरू हो जाएगी. इंदौर सहित मालवा-निमाड़ के कई जिलों में फिलहाल कोरोना के टेस्टिंग की सुविधा नहीं है. लिहाजा इन सभी जिलों के सैंपल को जांच के लिए इंदौर भेजा जा रहा था, लेकिन इंदौर में भी शुरुआती दौर में 40 सैंपल की ही जांच हो पा रही थी.

इंदौर में मिले 78 नए कोरोना मरीज,अब तक 105 की मौत

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, कोरोना मरीजों की मौत का सिलसिला भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को इंदौर में कोरोना पॉजिटिव 78 नए मरीज मिले हैं. जबकि दो और मरीजों की मौत होने की भी पुष्टि की गई है.

बस विवाद पर सीएम शिवराज ने साधा प्रियंका पर निशाना, एमपी मॉडल देखने की दी नसीहत

प्रवासी मजदूरों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आमने- सामने आ गए है. अब इस विवाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मैदान में उतर आए हैं. शिवराज सिंह ने प्रियंका गांधी वाड्रा पर जमकर निशाना साधते हुए मजदूरों पर राजनीति न करने की बात कहीं है. साथ ही श्रमिकों की मदद किस तरह से की जाती है इसके लिए एमपी का मॉडल देखने की सलाह दी है.

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के 11 जिलों में नियुक्त किए नए अध्यक्ष

आगामी उपचुनाव के मद्देनजर एआईसीसी ने मध्यप्रदेश के 11 जिलों में नए जिलाध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी है, जिन्हें पार्टी ने बाहर किया है, उनमें से ज्यादातर ग्वालियर-चंबल संभाग के हैं या फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी हैं या जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद कांग्रेस का साथ छोड़ चुके हैं या फिर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं. एआईसीसी ने नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी की है.

कारण बताओ नोटिस का प्रेमचंद गुड्डू ने दिया जवाब, कहा- 9 फरवरी को ही बीजेपी से दे चुका हूं इस्तीफा

प्रदेश में उपचुनाव से पहले प्रेमचंद गुड्डू ने बीजेपी से इस्तीफा देकर चुनावी सरगर्मी बढ़ा दी हैं. मंगलवार को गुड्डू को सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी सिलावट के खिलाफ बयानबाजी करने के बाद पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था. जिसका जवाब प्रेमचंद गुड्डू ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भेजा है.

पूर्व मंत्री तरुण भानोत का सरकारी बंगला सील, खाली नहीं करने पर हुई कार्रवाई

कमलनाथ सरकार में वित्त मंत्री रहे तरुण भनोत का चार इमली स्थित सरकारी बंगला बी-16 को संपदा संचालनालय ने सील कर दिया है, संपदा संचालनालय ने पूर्व मंत्री को दो बार बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया था, जिसके बाद भी उन्होंने बंगला खाली नहीं किया था. पूर्व मंत्री को सामान खाली करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है, ये बंगला बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को अलॉट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details