मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल लौटने के बाद कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की है. इस दौरान सीएम शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भोपाल के अलावा प्रदेशभर में 'किल कोरोना अभियान' के तहत डोर टू डोर सर्वे पर विशेष ध्यान दिया जाए.
शनिवार को सीएम शिवराज सिंह ने मंत्रालय जाकर वनाधिकार पट्टों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कलेक्टर और डीएफओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गरीब और आदिवासी अधिकारों से वंचित न होने पायें. इसके अलावा उन्होंने बहुत जल्द आदिवासी पंचायत आयोजित करने की बात कही.
दिल्ली से मुंबई तक 8 लेन एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है. जिसमें झाबुआ जिले के 21 गांव के आदिवासी किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है. जहां किसानों की जमीन शासकीय रकबे में दर्ज नहीं होने के कारण उन्हें मुआवजा मिलना मुश्किल हो रहा है.
पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने कोरोना काल में केंद्र सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों के हित के लिए शुरू किए मनरेगा कार्यों पर सवाल खड़े किए हैं. गोविंद सिंह का कहना है कि मनरेगा की आड़ में प्रदेश की शिवराज सरकार मजदूरों की बजाय अपने संभावित प्रत्याशियों और पार्टी को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है.
कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि जब बीजेपी कार्यकर्ताओं को पत्ते खेलते वक्त पुलिस उठाकर ले जाती थी. तो वह दो-दो बजे रात तक पुलिस को फोन कर उन्हें छुड़ाने का काम करते थे. विजयवर्गीय ने यह बयान मंदसौर जिले के सीतामऊ में दिया है.