मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 10 बड़ी खबरें

एक क्लिक में जानें एमपी की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

DESING PHOTO
डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 21, 2020, 8:57 AM IST

साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण 21 जून को लगने जा रहा है. खास बात ये है कि ये वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा. रविवार को पड़ने वाले ग्रहण का सूतक काल शनिवार रात 10.14 बजे से शुरू होगा. सूर्यग्रहण को लेकर पंडित श्रवण शर्मा ने बताया कि 21 जून को सुबह 10:21 से दोपहर 2:04 तक रहेगा. सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन नहीं करना चाहिए. जबकि ग्रहण के समय भगवान का जाप करना चाहिए.

जिले मे कोरोना वायरस के बीच घरों मे रहने के निर्देर्शो के बाद अब ग्रहण के बाद नर्मदा में स्नान पर भी पाबंदी लगा दी गई है. होशंगाबाद में नर्मदा के तटों पर हमेशा ही सूर्य और चंद्र ग्रहण के बाद स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती थी. लेकिन करोनो के मद्देनजर इस बार जिला प्रशासन ने नर्मदा घाटों में स्नान पर रोक लगा दी है. ऐसा इतिहास में पहली बार होगा की घाटों पर लोगों की आवजाही पर बंद रहेगी.

मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक सीट जीत चुकी है और दूसरी सीट जीतने की उम्मीद बरकरार है

प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के मुताबिक मानसून सत्र 20 जुलाई से 24 जुलाई तक सिर्फ पांच दिनों के लिए यह सत्र चलेगा. मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में कोरोना वायरस से बचाव के सभी इंतजाम किए जाएंगे. पांच दिवसीय मानसून सत्र के दौरान सिर्फ महत्वपूर्ण शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किए जाएंगे. वहीं कयास यह भी लगाए जा रहे हैं मानसून सत्र में शिवराज सरकार अपना पहला बजट भी बिना चर्चा के पेश कर सकती है.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर सभी विधायकों और कांग्रेस हाई कमान आभार जताया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मुझे 54 कांग्रेस विधायकों ने और 3 अन्य विधायकों ने चुन कर राज्यसभा में फिर से भेजा है. इसलिए में सबके प्रति आभार जताता हूं. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांंधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस हाईकमान ने मुझे फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जिसके लिए में उनका आभारी हूं.

प्रदेश में राज्यसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब उपचुनाव की तैयारियां शुरु हो गई है. अभी तक रणनीति बनाने में जुटे बीजेपी-कांग्रेस के नेता अब मैदान में उतरने को तैयार है. दोनों दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. एक तरफ कांग्रेस जनता के धोखेबाजों को सबक सिखाने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी को अपनी संगठन की ताकत पर भरोसा है. एक साथ होने जा रहे 24 सीटों पर उपचुनाव की पृष्ठभूमि प्रदेश नहीं, बल्कि पूरे देश को पता है. इन उपचुनावों पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. दोनों दल चुनावी तैयारियों को लेकर अब तक वार रूम में रणनीति बना रहे थे. करीब दो महीने तक चली लंबी-लंबी बैठकों के बाद अब मैदान में उतरने का वक्त आ गया है.

जिले में शनिवार को 20 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जबकि 132 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिला सीएमएचओ कार्यालय से जारी कोरोना रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है. वहीं 9 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं.

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश के कई निजी और सरकारी कॉलेजों ने एंट्रेंस एग्जाम न लेने का फैसला लिया है. छात्रों के 10वीं और 12वीं के परसेंटेज के आधार पर कॉलेजो में एडमिशन दिया जाएगा. वहीं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में भी इस साल एंट्रेंस एग्जाम नहीं होंगे.

कोरोना से जंग लड़ रहे इंदौर शहर से एक अच्छी खबर आई है. लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बीच इंदौर शहर ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले एक बार फिर वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. दरअसल, इंदौर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पहले बाबा रामदेव के साथ एक विशेष लाइव सत्र आयोजित किया गया, इस लाइव कार्यक्रम में जुड़ने के लिए लोगों के रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन ही करवाए गए थे.

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के बावजूद रिकवरी रेट में भी तेजी सुधार हुआ है. औसत अनुमान के मुताबिक इंदौर जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 73.88 फीसदी हो गया है. जबकि जिले का डेथ रेट 4.50 फीसदी है. एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर जिले में शनिवार तक 42 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जबकि निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 1700 थी. हालांकि शुक्रवार तक यहां 1768 सैंपल टेस्ट किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details