मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP TOP 10 @ 9AM: एक क्लिक पर जानें अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें MP की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

Design photo
Design photo

By

Published : Jun 20, 2020, 8:58 AM IST

राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रशासन की ओर से की जा रही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बावजूद भी पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से चला आ रहा आंकड़ा 19 जून यानि शुक्रवार को कम जरूर हुआ है, क्योंकि अब तक लगातार 50 की संख्या से ज्यादा ही मरीज प्रत्येक दिन सामने आ रहे थे, लेकिन इसमें थोड़ी कमी देखी गई है, जहां राजधानी में शुक्रवार को 22 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. हालांकि एक महिला प्रोफेसर की मौत भी हो गई है.

राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन लगातार कोशिशों में जुटा हुआ है. इसके बावजूद भी शहर में संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अनलॉक 1.0 की शुरुआत के बाद राजधानी में भी अब पांच दिनों तक पूरा मार्केट खोला जा रहा है. इसके आदेश भी पूर्व में जारी किए जा चुके हैं, लेकिन इसके साथ ही पूर्व कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने व्यापारियों के साथ बैठक कर शनिवार और रविवार को मार्केट पूरी तरह से बंद किए जाने को लेकर चर्चा की थी और व्यापारियों की सहमति के बाद सप्ताह में शनिवार और रविवार को मार्केट बंद किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए थे.

मध्यप्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं, बीजेपी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस को एक सीट मिली है. बीजेपी से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी को राज्यसभा चुनाव में जीत मिली है. जबकि कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जीत दर्ज की है, फूल सिंह बरैया को हार का सामना करना पड़ा है.

राज्यसभा में बीजेपी से निर्वाचित होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी के विधायकों और शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है. सिंधिया कोरोना पॉजिटिव होने के चलते भोपाल नहीं पहुंच सके थे, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह का भी आभार जताया है.

राज्यसभा चुनाव के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है. देर रात कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें एमपी कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा भी शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी कांग्रेसी विधायक शामिल हुए.

मध्यप्रदेश में राज्यसभा की तीनों सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. विधानसभा में 206 विधायकों ने राज्यसभा के लिए तीन उम्मीदवार चुने. बीजेपी को दो और कांग्रेस को एक सीट मिली है. हालांकि बीजेपी का एक वोट निरस्त हो गया, जबकि एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग कर दी. बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव ने की क्रॉस वोटिंग की है. जबकि बीजेपी विधायक जुगल किशोर बागड़ी का वोट गलत मतदान करने के चलते निरस्‍त हो गया. क्रॉस वोटिंग के बावजूद बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.

मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा सीट के लिए हुए मतदान में वोटों की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. बीजेपी की तरफ से प्रथम वरीयता पर रहने वाले पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को 56 वोट मिले. वहीं दूसरे प्रत्याशी सुमेर सिंह सोलंकी को 55 वोट मिले हैं. कांग्रेस की तरफ से प्रथम वरीयता पाने वाले प्रत्याशी दिग्विजय सिंह 57 वोट पाकर कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा जाएंगे. वहीं कांग्रेस के दूसरे प्रत्याशी फूल सिंह बरैया को केवल 36 वोट ही मिल पाए.

मध्यप्रदेश में तीन सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश शुक्ला को बीजेपी के लिए मतदान करने पर समाजवादी पार्टी ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित कर दिया है. इसकी जानकारी सपा ने अपने ट्विटर पर दी है. बता दें कि मध्यप्रदेश के बिजावर विधानसभा से राजेश शुक्ला विधायक हैं.

जिला अस्पताल में 4 नवजात बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. चारों नवजात धार जिला अस्पताल में बनाए गए एसएसीयू में भर्ती थे. बताया जा रहा है कि, सुबह एक बच्चे की मौत हुई थी. शाम 7 बजे दो और बच्चों की मौत हो गई. मौत का सिलसिला यहीं नहीं थमा, रात 8 बजे एक और नवजात ने दम तोड़ दिया. इस तरह जिला अस्पताल के सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट में भर्ती 4 नवजात की मौत हो चुकी है.

21 जून को खंडग्रास सूर्यग्रहण होगा. सभी स्थानों पर अलग-अलग समय पर सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. ज्योतिष के अनुसार देश के पूर्वोत्तर इलाकों में कंकणाकृति और अन्य इलाकों में खंडग्रास सूर्यग्रहण दिखाई देगा. 21 जून को खण्डग्रास सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई देगा. सूर्य ग्रहण सुबह 10:11 मिनट पर प्रारंभ होकर 1:26 पर खत्म होगा. ग्रहण का पर्व काल 3 घंटा 15 मिनट का है. ग्रहण का सूतक 20 जून शनिवार रात्रि 10 बजे से रहेगा. ग्रहण भारत के अलावा म्यांमार, दक्षिणी रूस, मंगोलिया, बांग्लादेश, श्रीलंका, थाईलैंड, मलेशिया, दोनों कोरिया, जापान, इंडोनेशिया, पूर्वी ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, ईरान, इराक, अफगानिस्तान, नेपाल, पाकिस्तान जैसे देशों में दिखाई देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details