मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP TOP 10 @9AM : एक क्लिक पर जानें अब तक की बड़ी खबरें - पूर्व मंत्री इमरती देवी

एक क्लिक में जानें एमपी की अभी तक की बड़ी खबरों के बारे में, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 13, 2020, 8:59 AM IST

सीएम शिवराज आज महिला स्व-सहायता समूह से करेंगे चर्चा, दोपहर 3 बजे होगी शुरुआत

स्व-सहायता समूह एक ऐसी समिति है, जो जरूरतमंदों को आर्थिक गतिविधियों के माध्यम से आजीविका चलाने में मदद करती है. कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में भी इन्होंने अपनी अहम भूमिका प्रदान की है, जो लगातार जारी है. इसी कड़ी में कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्रालय से प्रदेश की महिला स्व-सहायता समूह से चर्चा करेंगे

मध्यप्रदेश सरकार ने बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के दाम, नई कीमतें आज से लागू

प्रदेश की सत्ता में वापसी के साथ ही बीजेपी को लगातार कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि प्रदेश में 23 मार्च को सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शपथ ली गई थी और 24 मार्च से ही प्रदेश भर को कोरोना वायरस के चलते पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया था. उसके बाद से ही लगातार सरकार को राजस्व की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, यहां तक कि सरकार को व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए अतिरिक्त कर्ज भी लेना पड़ा है. राज्य के राजस्व संग्रहण में संभावित कमी को अब पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने पेट्रोल डीजल पर एक रुपए का अतिरिक्त कर लगाने का निर्णय लिया है.

भोपाल में आईसीएमआर करेगी सीरो सर्वे, 2 कैटेगरी में बांटकर की जाएगी सैंपलिंग

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए एम्स भोपाल के साथ मिलकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च राजधानी के हॉटस्पॉट एरिया में एक सर्वे करने जा रहा है. जिसे सीरो सर्वे कहा गया है. आज दिल्ली से टीम यहां पहुंचेगी. सर्वे के लिए लोगों को दो कैटेगरी में बांटकर उनकी रेंडम सैंपलिंग की जाएगी.

पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कथित वायरल ऑडियो पर दी सफाई, कहा- वो आवाज मेरी नहीं

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के ऑडियो वायरल होने के बाद अब पूर्व मंत्री और सिंधिया समर्थक इमरती देवी का कथित ऑडियो वायरल हो गया है. जिसमें वो ग्रामीण कार्यकर्ता को धमकी देती नजर आ रही हैं. मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, इससे पहले लगातार बीजेपी नेताओं के ऑडियो वायरल हो रहे हैं. कांग्रेस को बैठे बिठाए बीजेपी सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है.

अनलॉक 1.0 में तेजी से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 2145

राजधानी भोपाल में अनलॉक 1.0 की शुरुआत के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को भोपाल में 1964 संदिग्धों के सैंपल लिए गया था. जिसमें से 1841 रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 63 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 2145 हो गई है. वहीं शुक्रवार को 3 मरीजों की मौत हुई है, भोपाल में अब तक कोरोना से 69 मरीजों की मौत हो चुकी है.

शनिदेव की शरण में सिंधिया, परिवार के पुरोहित कराएंगे विशेष पूजा

ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं, शनिवार सुबह त्रेताकालीन विश्व प्रसिद्ध शनि मंदिर में उनके परिवार की तरफ से पुरोहित सिन्धे के द्वारा विशेष पूजा कराई जाएगी. माना जा रहा है कि पुरोहित की सलाह पर सिंधिया परिवार ने इस पूजा का अनुष्ठान किया है. हालांकि खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया इस पूजा में शामिल नहीं होंगे, लेकिन उन्हीं के नाम से परिवार के पुरोहित के द्वारा पूजा कराई जाएगी.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिला एवं ब्लॉक स्तर पर एसडीएम, कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर लोकतंत्र को बचाने की गुहार लगाई है. इसी कड़ी में कांग्रेसियों ने रोशनपुरा चौराहे पर धरना दिया और राष्ट्रपति को संविधान का संरक्षक बताते हुए मांग की है कि, 'षड्यंत्र से चुनी हुई सरकार को गिराकर बनी भाजपा सरकार को बर्खास्त करें'.

छात्रों को जनरल प्रमोशन नहीं देकर उनके भविष्य को खतरे में डाल रही सरकारः कुणाल चौधरी

लॉकडाउन में ढील के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. इस दौरान प्रदेश में स्कूलों की बोर्ड परीक्षाएं और विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं.छात्र और राजनीतिक संगठनों ने सरकार के इस फैसले पर विरोध दर्ज किया है. साथ ही छात्रों ने जनरल प्रमोशन देने की मांग भी की है. विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं तिथि घोषित किए जाने के बाद प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है.

केंद्रीय मंत्री के जन्मदिन कार्यक्रम में राशन सामग्री की मची लूट, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां

केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के जन्मदिन पर आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम में भारी भीड़ जुट गई. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुए आयोजन में देखते ही देखते राशन के लिए लूट मच गई. इस दौरान लोगों को न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रहा और न ही कोरोना का डर. हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई. काफी मशक्कत के बाद पुलिस की मदद से मामला शांत हुआ.

एमपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 10443, मौत का आंकड़ा पहुंचा 440

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में शुक्रवार को 202 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 10443 हो गई है. वहीं प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 9 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत का आंकड़ा बढ़कर 440 हो गया है.

IMA पासिंग आउट परेड: इस बार अलग अंदाज में अफसर बनेंगे जेंटलमैन कैडेट्स

डियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) के 88 साल के गौरवपूर्ण इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. कोरोना संकट के बीच आईएमए के इतिहास में कई परंपराओं को तोड़ा जा रहा है, जबकि कुछ नई परंपराओं को अपनाया जा रहा है. पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब आईएमए की पासिंग आउट परेड सिर्फ रस्म अदायगी तक सीमित रहेगी. पासिंग आउट परेड में कैडेट्स के परिजनों को निमंत्रण नहीं दिया गया है. आज आईएमए की पासिंग आउट परेड में 423 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल होंगे, जिसमें 333 भारतीय कैडेट्स और 90 विदेशी कैडेट्स शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details