मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें एमपी की अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें एमपी की अभी तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : May 27, 2020, 6:57 PM IST

Updated : May 27, 2020, 7:17 PM IST

राजभवन में कोरोना की दस्तक के बाद दहशत का माहौल, राज्यपाल लालजी टंडन की रिपोर्ट आई नेगेटिव

राजभवन में कोरोना की दस्तक के बाद राज्यपाल लालजी टंडन ने भी कोरोना टेस्ट कराया. उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पिछले दिनों राजभवन के कर्मचारी के बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राज्यपाल और राजभवन के सभी कर्मचारियों का टेस्ट कराया गया, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोग पॉजिटिव निकले हैं.

मध्यप्रदेश में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार, सीएम ने दिए संकेत

मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बयान दिया है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नामों पर चर्चा करने के लिए सीएम शिवराज प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ मंत्रियों के संभावित नामों पर चर्चा हुई. इस दौरान सीएम ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार जल्द होगा. वहीं 31 मई से पहले मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर सीएम ने अनौपचारिक चर्चा में कहा कि उम्मीद पर दुनिया कायम है.

दलबदलू बंगला नंबर 38 की कहानी, एमपी की सत्ता में निभाता है अहम जिम्मेदारी

राजनीति में आपने नेताओं को दल बदलते देखा होगा, लेकिन ग्वालियर में एक ऐसा बंगला है, जो हमेशा दल बदलता रहता है. रेस कोर्स रोड पर बना बंगला नंबर 38 हमेशा प्रदेश की सियासत का केंद्र रहा है. 1977 से लेकर अब तक इसी बंगले में प्रदेश के सियासी मोहरों की चाल तय होती रही है, जो प्रदेश की राजनीति की दिशा और दशा तय करते थे. इतना ही नहीं इसी बंगले में कितने सूरमाओं का सियासी मुकद्दर भी लिखा गया है और यहीं से ये भी तय होता रहा है कि मध्यप्रदेश की सत्ता पर किसका राज होगा.

कुछ दिनों की मेहमान है सौदेबाजी की सरकार, उपचुनाव पर है पूरा फोकस: कमलनाथ

सत्ता गंवाने के बाद पहली बार अपने गृह नगर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पूर्व सीएम ने कहा कि अभी तो सिर्फ इंटरवल है, मैं चुप बैठने वाला नहीं हूं. मेरा पूरा फोकस उपचुनाव पर है. हम फिर वापसी करेंगे.

सिंधिया के पोस्टर पर बोले केंद्रीय मंत्री तोमर, ' वे ग्वालियर के जनप्रतिनिधि नहीं, उनकी मर्जी कब आएं या जाएं'

श्योपुर से लौटते समय मंगलवार को अल्प प्रवास पर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर पोहरी पहुंचे. यहां सुरक्षित दूरी का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ-साथ खुद भी बैठे नजर आए. इस दौरान उन्होंने विधानसभा उप चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से बात की.

छिंदवाड़ा : पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ पहुंचे शिकारपुर

पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ तीन दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते उनका छिंदवाड़ा आगमन निरस्त हो गया. वहीं अचानक 6:30 बजे इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर कमलनाथ और नकुलनाथ पहुंचे. जहां से वे अपने घर शिकारपुर चले गए.

ETV BHARAT से बोले प्रभुराम चौधरी- जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार, प्राथमिकता कोरोना से लड़ाई

मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल को लेकर लगातार बीजेपी नेताओं के बीच बैठक का दौर जारी है, इसके साथ ही उपचुनाव की जिम्मेदारी भी नेताओं को दी जा रही है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों राजनीतिक दल अपनी रणनीति बनाने में जुट गए है. चुनाव कब होंगे इसके लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं है, लेकिन उससे पहले नेता एक दूसरे की घेराबंदी करने में जुट गए हैं. दावेदारी, जुगत और कैबिनेट विस्तार के दौर में ईटीवी भारत ने पूर्व मंत्री और कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए प्रभुराम चौधरी से बात की.

तकनीकी अतिथि विद्वानों को लॉकडाउन की अवधि का मिलेगा वेतन, विभाग ने जारी किए आदेश

आरजीपीवी से निकाले गए 100 से ज्यादा तकनीकी अतिथि विद्वानों को वेतन ना देने के मामले में डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार एक बार फिर सरकार के निशाने पर हैं. प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा कार्यालय ने उन्हें नोटिस जारी कर पूछा है कि जब सामान्य प्रशासन विभाग ने पूरे प्रदेश में यह आदेश जारी कर रखा है कि किसी भी कर्मचारी का वेतन नहीं रोका जाएगा तो फिर किस आधार पर वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है.

उपचुनाव से पहले भाजपा नेताओं के दौरे, इमरती देवी के दौरे में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

कोरोना काल के बीच मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. पूर्व मंत्री इमरती देवी का भी डबरा विधानसभा सीट के लिए भाजपा से चुनाव लड़ना तय है. जिसको लेकर लगातार नेताओं के दौरे जारी हैं और नेताओं के दौरों के बीच कोरोना से बचने वाले मुख्य बिंदु सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन हो रहा है.

इंदौर में रोजाना लिए जा रहे सैंपल में 10 फीसदी मिल रहे कोरोना पॉजिटिव

कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके इंदौर में संक्रमण रोकने के सरकारी दावों के उलट शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या जांच की तुलना में रोजाना 10 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है, मंगलवार देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबित 79 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, ये पॉजिटिव मरीज कुल 836 सैंपल की जांच में मिले हैं, अमूमन रोजाना इंदौर में जितनी जांचें हो रही हैं, उनकी तुलना में 10 फीसदी मरीज पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, जबकि यहां संक्रमण की तुलना में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या तुलनात्मक रूप से कम है.

Last Updated : May 27, 2020, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details