मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें MP की अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें एमपी की अभी तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : May 26, 2020, 7:16 PM IST

भोपाल में मिले 26 नए कोरोना संक्रमित, ठीक हुई नर्स की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

राजधानी भोपाल में सोमवार की देर रात 26 संदिग्धों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि एक मरीज की मौत की स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है. इसके साथ ही भोपाल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1326 हो गया है, जबकि अब तक 49 मरीजों की मौत हो चुकी है. भोपाल में ठीक हुई एक नर्स फिर से पॉजिटिव पाई गई है.

8 जमातियों को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने दी जमानत

जेल में बंद 8 जमातियों को जबलपुर हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुजेय पाल की कोर्ट ने 8 जमातियों को जमानत दे दी है. जमानत मिलने वालों में 6 जमाती विदेशी हैं, जबकि दो जमाती बिहार के है.

प्रचंड गर्मी में पांच फीसदी तक बिजली बिल बढ़ाने की तैयारी में विद्युत कंपनियां

कोरोना काल में आम आदमी पर दोहरी मार पड़ रही है, बिजली कंपनियों ने 2020-21 के लिए टैरिफ रेट में 5 फीसदी इजाफा करने का जो प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग को सौंपा था, उस पर 30 मई तक दावे आपत्तियां मांगी गई है. बिजली दरों में इजाफे का फैसला आयोग अगले माह तक करेगा. मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी सहित सभी बिजली कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग को फरवरी में बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया था.

मंत्रिमंडल विस्तार में देरी पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- 'शिवराज सिंह को अपनों से बगावत का सता रहा डर'

सिंधिया समर्थक पूर्व विधायकों से बड़े-बड़े वादे करके भाजपा ने सरकार तो बना ली, लेकिन अब भाजपा को मंत्रिमंडल विस्तार करने में पसीना आ रहा है. शिवराज सरकार को 2 महीने से ज्यादा वक्त बीत गया है, लेकिन सरकार सिर्फ पांच मंत्रियों के भरोसे चल रही है. जब भी शिवराज सिंह की राज्यपाल से मुलाकात होती है, तो मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलों का दौर शुरू हो जाता है, लेकिन विस्तार हो नहीं पा रहा है. इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी निशासा साधा है.

केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात, कहा- देर सवेर करना होगा मंत्रिमंडल विस्तार

मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री और मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने संगठन महामंत्री सुहास भगत और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की. हालांकि फग्गन सिंह कुलस्ते इस मुलाकात को सिर्फ औपचारिक बता रहे हैं, लेकिन सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कुलस्ते ने अपनी राय दी है.

पूरी ताकत से उपचुनाव लड़ेगी बीजेपी, लॉकडाउन के बाद होगा मंत्रिमंडल विस्तारः केंद्रीय मंत्री

उपचुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बयान दिया है कि जब उपचुनाव होंगे तो बीजेपी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी. बीजेपी हर संभव जीतने का प्रयास करेगी. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नरेंद्र सिंह ने कहा कि ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है, वे जब चाहेंगे मंत्रिमंडल का विस्तार कर देंगे, लेकिन लॉकडाउन के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. इसमें किसी की असहमति जैसी कोई बात नहीं है.

सिंधिया सबसे बड़े भू-माफिया, सरकार बनी तो कराएंगे जांचः पूर्व मंत्री

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ बड़ा हमला बोला है, पूर्व मंत्री ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया सबसे बड़े भू-माफिया हैं. उपचुनाव के बाद हमारी सरकार बनने जा रही है, जिसके बाद हम सबकी जांच कराएंगे.

खरीदी केंद्र पर किसान की मौत के लिए शिवराज सरकार की नीतियां जिम्मेदार: कमलनाथ

आगर जिले में गेहूं खरीदी के दौरान किसान की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अव्यवस्थाओं और तनाव के कारण किसान की मौत होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इसके लिए सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं.

लॉकडाउन ने ली टीवी अदाकारा की जान, घर में लगाई फांसी

लॉकडाउन के कारण काम नहीं होने की वजह से इंदौर की एक अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता ने आत्महत्या कर ली है. परिवार के लोग आशंका जता रहे हैं कि काम नहीं मिलने के कारण उसने ये कदम उठाया है. फिलहाल इंदौर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर मौत की वजह सिर्फ एक कलाकार का करियर है या फिर किसी और कारण से उसने आत्महत्या की है.

प्रचंड गर्मी में खरीदी केंद्र के बाहर खड़े किसान, ड्रोन कैमरे में दिखी चार किमी लंबी लाइन

कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों का एक-एक दाना गेहं खरीदने का संकल्प लिया है, जिसके बाद साइलो केंद्र के माध्यम से गेहूं खरीदी शुरू की गई, लेकिन किसानों को एक साथ SMS मिलने से खरीदी केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में किसान अपने वाहनों में गेहूं लेकर खड़े हैं, ड्रोन कैमरे से ली गई तस्वीर में सैकड़ों ट्रैक्टर सड़क पर लाइन से खड़े दिख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details