कोरोना महामारी के बीच देशभर में लगातार टिड्डियों के दल ने किसानों के खेतों में आतंक मचा के रख दिया है. देशभर में किसानों की फसल बर्बाद हो रही है. इसी मुद्दे पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से बातचीत की. राहत पैकेज को लेकर तोमर ने कहा कि, राज्य सरकार केंद्र को रिपोर्ट पेश करे, इसके बाद गृह मंत्रालय निर्णय लेगा. इसके साथ ही तोमर ने संकेत दिए हैं कि, अगस्त- सितंबर तक टिड्डियों का आतंक जारी रहने वाला है. सरकार टिड्डियों को नष्ट करने के लिए ब्रिटेन से मशीनें खरीद रही है.
एक तरफ इंदौर में फैले कोरोना संक्रमण की स्थिति को जानने के लिए शिवराज सरकार कोई नुमाइंदा नहीं पहुंचा और जब करीब 2 महीने से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान पहुंचे, तो उन्होंने सारा ठीकरा इंदौर की जनता पर फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि, अगर इंदौर की जनता ने सतर्कता बरती होती, तो ये हालात नहीं बनते. स्वास्थ्य विभाग के सबसे बड़े अफसर की इस बयानबाजी को लेकर सियासत शुरू हो गई है.
जहां एक ओर सभी जगह कोरोना वायरस संक्रमण की ड्यूटी में लगे कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जा रहा है, उनकी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर राजधानी भोपाल में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. राजधानी भोपाल के जिला अस्पताल में कोविड-19 की ड्यूटी पर तैनात डॉ. वी. के. दुबे के सरकारी निवास पर आज संपदा की टीम घर खाली करवाने पहुंची.
- गुड्डू ने फिर साधा सिलावट पर निशाना, प्रदेश में कोरोना फैलाने के लिए तुलसी सिलावट को बताया जिम्मेदार
प्रदेश में उपचुनाव के पहले बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है. इस क्रम में आज पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने प्रदेश में फैले कोरोना को लेकर मंत्री तुलसीराम सिलावट को जिम्मेदार ठहराया है, दरअसल गुड्डू ने ये आरोप एसीएस मोहम्मद सुलेमान के उस बयान के संदर्भ में लगाया है, जिसमें उन्होंने पूरे प्रदेश में कोरोना फैलाने के लिए इंदौर को जिम्मेदार ठहराया है.
अल्प प्रवास पर मुरैना पहुंचीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला किया. साथ ही कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के फैसले को सही ठहराया. उन्होंने कहा कि, सिंधिया को पहले ही बीजेपी में आ जाना चाहिए था. अब आकर उन्होंने राजमाता की इच्छा को पूरा किया है.