जिले के सारंगपुर शहर के नजदीक आज सुबह भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सारंगपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा आमने-सामने से आ रहीं दो कारों के टकराने की वजह से हुआ.
अगर आप भोपाल से लखनऊ, कोलकाता, प्रयागराज, आगरा और बेंगलुरू की यात्रा करने वाले हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. एक जुलाई से भोपाल से कोलकाता, प्रयागराज, आगरा और बेंगलुरू के लिए इंडिगो फ्लाइट शुरु करने जा रहा है, जबकि भोपाल से लखनऊ के लिए फ्लाइट की शुरुआत दो जुलाई से की जाएगी.
बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विधायकों में हड़कंप मच गया था. ओमप्रकाश सकलेचा के संपर्क में आने के बाद पांच बीजेपी विधायक अपने परिवार के साथ जेपी अस्पताल पहुंचे थे और कोरोना टेस्ट करवाया था. उसमें से मनासा से बीजेपी विधायक माधव मारू की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उनके साथ ही उन्य चार विधायकों की भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद बीजेपी ने राहत की सांस ली है.
रविवार को वंदे भारत मिशन के तहत किर्गिस्तान से एक विशेष विमान भारतीयों को लेकर इंदौर पहुंचा. इस विमान में 125 भारतीय स्वदेश लौटे जिसमें इंदौर के 12 यात्री शामिल हैं. इंदौर के लिए आई इस फ्लाइट से कुछ यात्री दिल्ली एयरपोर्ट पर भी उतरे थे.
प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले शिवराज सरकार कर्मचारियों को खुश करने में जुट गई है. मंत्रालय में अब उन सभी मुद्दों को लेकर अधिकारियों के साथ बातचीत की जा रही है, जिसे लेकर कर्मचारियों के द्वारा लंबे समय से अपना विरोध दर्ज कराया जा रहा है. कर्मचारियों के द्वारा पिछले कई वर्षों से पदोन्नति में समान वेतनमान के मुद्दे को लगातार उठाया जा रहा था. इसे लेकर कर्मचारियों ने कई बार आंदोलन भी किया है. जिसे देखते हुए अब समान वेतनमान में पदोन्नति कर्मचारियों के आड़े नहीं आएगी. प्रदेश सरकार ने समयमान वेतनमान को लेकर लंबे समय से चली आ रही उलझन को दूर करते हुए नई नियम लागू कर दिए हैं. जिसके तहत इसमें दो पदोन्नति मिलने पर समयमान वेतनमान का लाभ नहीं देने की व्यवस्था में संशोधन कर दिया है.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 24 मार्च से लागू लॉकडाउन की वजह से प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों को काफी नुकसान हुआ है, तो वहीं व्यापारी वर्ग के अलावा किसानों को भी कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ा है. हालांकि प्रशासन की ओर से किसानों को राहत देने की काफी कोशिश भी की गई है. प्रदेश की सत्ता में वापसी के बाद शिवराज सरकार किसानों को लेकर किसी भी प्रकार का जोखिम उठाना नहीं चाहती है. क्योंकि प्रदेश में कुछ समय बाद 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होना है. यही वजह है कि शिवराज सरकार ने अभी से यूरिया के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं और केंद्र सरकार से डेढ़ लाख टन यूरिया की मांग की गई है.
राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस के दूसरे नंबर के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया भले कम विधायकों के समर्थन के चलते राज्यसभा नहीं जा पाए, लेकिन मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में उनकी भूमिका काफी अहम दिखाई दे रही है. प्रदेश की 16 सीटों पर बरैया महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं और कांग्रेस इस उपचुनाव में उन्हें प्रत्याशी भी बना सकती है. वहीं फूल सिंह बरैया इन 16 सीटों में प्रचार करते हुए भी दिखाई देंगे.
मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव होने के बाद अब बीजेपी-कांग्रेस 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस जहां दगाबाजी को बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है तो वहीं बीजेपी ने दलित उपेक्षा को बड़ा मुद्दा बनाने के लिए कदमताल तेज कर दी है. जिससे उपचुनाव रोचक हो सकते हैं.
मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, जहां कई जिलों में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में इंदौर में कोरोना से मौत का आंकड़ा 200 पार हो गया है. रविवार को आई रिपोर्ट में 44 नए मरीज सामने आए हैं, जिनमें से चार की मौत हो गई है. इन्हें मिलाकर इंदौर में कोरोना से मौत का आंकड़ा 201 हो गया है. वहीं इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4373 हो चुकी है.
बीते 24 घंटों में प्रदेश के रीवा, शहडोल, सहित प्रदेश के कई संभागों के जिलों में बारिश हुई, वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. खासतौर पर भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में तापमान काफी कम दर्ज किया गया है. वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की आशंका जताई है.