पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया गया है. कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि एक तरफ बीजेपी के नेता मध्य प्रदेश में लगातार राजनीतिक कार्यक्रम कर रहे हैं कोरोना के प्रोटोकाल और गाइडलाइन का मजाक उड़ा रहे हैं उन पर कार्रवाई करने के बजाए इंदौर में शांतिपूर्वक धरने पर बैठे कांग्रेस के विधायकों पर मामला दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस विधायकों पर इस तरह से प्रकरण दर्ज करने पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी. सड़कों पर उतर कर अपना विरोध दर्ज कराएगी.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर सीहोर कलेक्टर की शिकायत की है. पत्र के माध्यम से दिग्विजय सिंह ने सीएम से प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है. दरअसल कुछ समय पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सीहोर और नसरुल्लागंज के दौरे पर गए थे. इस दौरान किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा करने के लिए कलेक्टर को बुलाया था, लेकिन बुलाने के बावजूद भी सीहोर कलेक्टर वहां पर उपस्थित नहीं हुए थे. इसके अलावा अन्य अधिकारी भी उस समय नदारद थे. जिसे लेकर दिग्विजय सिंह ने अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की थी .
जिले में बेरहमी से एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक पीड़ित युवक की पिटाई कर रहे हैं. मामला जिले के औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर 1 थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का बताया जा रहा है. जहां मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जिले के झिरन्या विकासखंड में खाद से भरे वाहन में बैठकर खेल रहे बच्चों सहित पिकअप कुएं में जा गिरी. जिसमें सवार आठ बच्चे घायल हो गए. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो बच्चों की मौत हो गई और घायलों का इलाज जारी है.
राजवाड़ा में धरने पर बैठे कांग्रेस के पूर्व मंत्री के सामने घुटने के बल बैठकर बात करने वाले मामले में अब SDM और CSP का ट्रांसफर कर दिया गया है. बता दें, इस पूरे मामले में इंदौर सांसद ने मुख्यमंत्री शिवराज से शिकायत की थी, जिसके बाद देर रात अधिकारियों पर यह कार्रवाई की गई है. वहीं SDM को शनिवार को ही कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था.