मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में प्रदेश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Dec 3, 2020, 12:54 PM IST

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि, 'अगर कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए वॉलंटियर्स नहीं मिल रहे हैं, तो मैं खुद तैयार हूं'. उन्होंने कहा कि, 'इसे लेकर मैं डॉक्टरों से भी चर्चा कर रहा हूं'.

स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ने एबीडी एरिया में निवेश करने के लिए इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया. ज्यादातर इन्वेस्टर्स ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के सामने सिंगल विंडो सिस्टम बनाने की मांग रखी.

रोहित गृह निर्माण सोसायटी में एक महिला के साथ धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. रोहित गृह निर्माण सोसायटी में अब तक ढाई सौ से अधिक लोगों के साथ फर्जीवाड़ा किया है. जिसमें ये तीसरी एफआईआर दर्ज की गई है.

जबलपुर सीबीआई की टीम ने मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के दो अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. अधिकारियों पर सत्या एन्ड सन्स फर्नीचर का बिल पास करने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है. अधिकारियों को गुरुवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस नेता अरुण यादव अलग- अलग कार्यक्रम में शामिल होने देवास पहुंचे. जहां दोनों ने एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा.

भोपाल गैस त्रासदी के 36 साल बीत चुके हैं, लेकिन पीड़ित आज भी उसका दंश झेल रहे हैं, उन्हे आज भी इंसाफ का इंतजार है, आज ईटीवी भारत आपको उन्हीं चश्मदीदों के पास ले जा रहा है. जिन्होंने इस त्रासदी में बहुत कुछ खोया है.

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली-हरियाणा सीमा पर किसानों का आंदोलन 8वें दिन भी जारी है. आज किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच चौथे दौर की बातचीत होने वाली है. इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष अनिल यादव का कहना है कि, अगर आज केंद्र सरकार से किसान संगठनों की होने वाली चर्चा में कोई हल नहीं निकला तो 4 दिसंबर को मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में किसान दिल्ली की तरफ कूच करेंगे.

2008 में एक मस्जिद के पास मोटरसाइकिल में हुए विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, इस हमले में करीब 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. मालेगांव विस्फोट में बीजेपी सांसद और लेफ्टिनेंट कर्नल को आरोपी बनाया गया है.

सागर जिले के ग्राम मगरधा में तीन दबंगों ने एक दलित महिला की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, तो वहीं पुलिस इसे मामूली विवाद बता रही है.

ग्वालियर में मिलावटखोरों में पर कार्रवाई जारी है. जिला प्रशासन की टीम ने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अगुवाई में पांच फैक्ट्रियों पर छापामार कार्रवाई की है.एक फ्रैक्ट्री में पशु आहार के जरिए रिफाइंड तेल तैयार कर मार्केट में सप्लाई किया जा रहा था. फैक्ट्री मालिक पर एनएसए लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details