राजधानी भोपाल में फिर कोरोना विस्फोट हुआ है, जहां प्रदेश के सहकारिता मंत्री सहित 190 संदिग्ध कोरोना संक्रमित मिले हैं. शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से प्रतिदिन कोरोना संक्रित मरीज मिल रहे हैं. भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 5 हजार के करीब पहुंच गई है, जिनमें से 138 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है और 3271 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने लोगों से स्वस्थ रहने और सावधानी बरतने की अपील की है.हालांकि उन्होंने खुद किसी तरह की सावधानी नहीं बरती, कोरोना टेस्ट करवाने का बावजूद रिपोर्ट आने से पहले ही कैबिनेट की बैठक शामिल हुए थे, जिसकों लेकर अब सवाल उठ रहे हैं.
शिवराज सरकार में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मंत्री के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मंत्रिमंडल के सभी सदस्य सहमें हुए हैं क्योंकि एक दिन पहले ही अरविंद भदौरिया कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे. बैठक में अरविंद भदौरिया के पास मंत्री हरदीप सिंह डंग और मंत्री ओपी सकलेचा बैठे थे.
कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह महाकालेश्वर मंदिर के बाहर हाथ में बैग लिए बिना मास्क लगाए बेखौफ घूमता दिख रहा है.
खंडवा में एक लड़की के परिजनों ने बेटी के प्रेम विवाह को रुकवाने के लिए कोरोना को हथियार बनाया और ये कहकर शादी से इनकार कर दिया कि उनकी बेटी कोरोना पॉजिटिव है. तो वहीं लड़की का कहना है कि, 'कोरोना हारेगा प्यार जीतेगा'. दरअसल युवती के परिजनों को लड़का पसंद नहीं है.