मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - भोपाल में 10 दिन का टोटल लॉकडाउन

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 23, 2020, 1:00 PM IST

राजधानी भोपाल में फिर कोरोना विस्फोट हुआ है, जहां प्रदेश के सहकारिता मंत्री सहित 190 संदिग्ध कोरोना संक्रमित मिले हैं. शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से प्रतिदिन कोरोना संक्रित मरीज मिल रहे हैं. भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 5 हजार के करीब पहुंच गई है, जिनमें से 138 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है और 3271 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने लोगों से स्वस्थ रहने और सावधानी बरतने की अपील की है.हालांकि उन्होंने खुद किसी तरह की सावधानी नहीं बरती, कोरोना टेस्ट करवाने का बावजूद रिपोर्ट आने से पहले ही कैबिनेट की बैठक शामिल हुए थे, जिसकों लेकर अब सवाल उठ रहे हैं.

शिवराज सरकार में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मंत्री के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मंत्रिमंडल के सभी सदस्य सहमें हुए हैं क्योंकि एक दिन पहले ही अरविंद भदौरिया कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे. बैठक में अरविंद भदौरिया के पास मंत्री हरदीप सिंह डंग और मंत्री ओपी सकलेचा बैठे थे.

कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह महाकालेश्वर मंदिर के बाहर हाथ में बैग लिए बिना मास्क लगाए बेखौफ घूमता दिख रहा है.

खंडवा में एक लड़की के परिजनों ने बेटी के प्रेम विवाह को रुकवाने के लिए कोरोना को हथियार बनाया और ये कहकर शादी से इनकार कर दिया कि उनकी बेटी कोरोना पॉजिटिव है. तो वहीं लड़की का कहना है कि, 'कोरोना हारेगा प्यार जीतेगा'. दरअसल युवती के परिजनों को लड़का पसंद नहीं है.

शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए, कोरोना संक्रमण की व्यापकता को ध्यान में रखकर 24 जुलाई से 10 दिनों तक राजधानी भोपाल को लॉकडाउन करने का फैसला किया है. इस फैसले के तहत सिर्फ सरकारी राशन की दुकानें, दवाइयां, सब्जी और दूध की दुकाने खोली जाएंगी. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि आना जाना प्रतिबंधित रहेगा और लोगों को बाहर जाने के लिए ई-पास की व्यवस्था की जाएगी.

पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आए दिन बदलाव करती रहती हैं. आज राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमतों में 5 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. आज पेट्रोल की कीमत 88.08 रुपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल के दामों में भी कमी की गई है. डीजल आज 80.95 रुपए प्रति लीटर है. वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर और ग्वालियर में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है.

भोपाल में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए उन्हें तीन श्रेणियों में बांटा गया है. गंभीर से गंभीर मरीज भी स्वस्थ हो रहे हैं.

भोपाल में कोरोना के बढ़ते कहर पर अंकुश लगाने के लिए शासन-प्रशासन ने कोरोना टेस्टिंग क्षमता में बढ़ोत्तरी की है. राजधानी में रोज औसतन एक हजार से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं.

भोपाल नगर निगम में कई मकान और इमारतें जर्जर अवस्था में पड़ी हैं, जो बड़े हादसे को न्योता दे रहे हैं. इसके बावजूद इस ओर किसी का ध्यान नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details