मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों को राज्यसभा के सभापति व उप राष्ट्रपति वैंकैया नायडू ने शपथ दिलाई, नायडू ने चेंबर में सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. मध्यप्रदेश की तीन सीटें खाली हुई थी, जिसके लिए 19 जून को वोटिंग हुई थी. जिसमें से 2 सीट पर बीजेपी उम्मीदवार और एक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. मध्यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी), दिग्विजय सिंह (कांग्रेस), सुमेर सिंह सोलंकी (बीजेपी) ने आज संसद के उच्च सदन में शपथ ली.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के साथ बैठक कर विभागीय कामों पर चर्चा की. सीएम ने कहा कि वो सभी मंत्रियों से आज और कल वन टू वन चर्चा करेंगे. जिसमें विभागीय जानकारी, रोड मैप, डिलीवरी मैकेनिज्म जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे.
कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने मिर्ची बाबा को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि मिर्ची बाबा उपचुनाव में कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने मिर्ची यज्ञ किया था, अब कमलनाथ सतर्क रहें.
राजधानी भोपाल में देर रात हत्या के फरार आरोपी और रातीबड़ पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई, आरोपी पर 25 हजार रूपए का इनाम भी घोषित था. आरोपी शेखर लोधी गोली लगने से घायल हो गया है. रातीबड़ पुलिस थाना टीआई सुदेश तिवारी और उनकी टीम ने फरार कुख्यात बदमाश शेखर लोधी को गिरफ्तार कर लिया है.
जिले के रानीपुरा क्षेत्र में हीरा खदान में काम करने वाले युवक को 10.69 कैरेट का हीरा मिला है. हीरे की कीमत 50 लाख रूपए से ज्यादा बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान आनंदीलाल कुशवाहा निजी क्षेत्र की खदान में खुदाई कर रहा था, इस दौरान उसे ये हीरा मिला है.