प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को उर्जा के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात दी हैं. पीएम मोदी ने आज रीवा के अल्ट्रा मेगा सोलर परियोजना का लोकार्पण किया है. पीएम ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना राष्ट्र को समर्पित की. इस परियोजना की क्षमता 750 मेगावाट है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन भी भोपाल से जुड़े.
पीएम मोदी ने रीवा में एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट का आज लोकार्पण किया. साथ ही पीएम ने कहा कि, आत्मनिर्भर भारत के लिए बिजली की आत्मनिर्भरता जरूरी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई अन्य मंत्रियों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत किया.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे मुठभेड़ में मारा गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. इससे पहले विकास को लेकर यूपी एसटीएफ मध्य प्रदेश के उज्जैन से कानपुर जा रही थी. इस दौरान यूपी एसटीएफ की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में गैंगस्टर विकास दुबे समेत कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए. पुलिस के मुताबिक विकास ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर गोलियां चलाईं, जवाबी कार्रवाई में विकास दुबे मारा गया.
विकास दुबे के एनकाउंटर पर कांंग्रेस ने सवाल उठाए हैं. पूर्व मंत्री और राऊ विधायक जीतू पटवारी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट को रीट्वीट किया है. जिसमें लिखा है कि, अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या. वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भी ट्वीट कर एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं.
विकास दुबे एनकाउंटर को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर सवाल उठाया है, उन्होंने पूछा है कि, उसके 2 अन्य साथियों के एनकाउंटर का पैटर्न एक समान क्यों है ?. दिग्विजय सिंह ने लिखा कि, अब गैंगस्टर को राजनीतिक संरक्षण देने वालों का नाम नहीं पता लग पाएगा.