मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा. राजधानी भोपाल में 51 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 3096 हो गई है. भोपाल में अभी तक 109 मरीजों की मौत हुई है. जिले में 2,417 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल भोपाल में 519 एक्टिव केस हैं.
मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव रविवार को गृह नगर गढ़ाकोटा पहुंचे. मंत्री बनने के बाद पहली बार गृह नगर पहुंचे भार्गव ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पीपल घाट स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की. जिसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. कार्यकर्ताओं ने गोपाल भार्गव का जमकर स्वागत किया.
सावन के पहले सोमवार को अलसुबह 4:00 बजे बाब महाकाल की भस्म आरती हुई. तड़के सुबह भगवान महाकालेश्वर का दूध-दही से अभिषेक किया गया. जिसके बाद ढोल-नगाड़ों और मंदिर की घंटियों के साथ विधि-विधान से पूजारियों ने महाकाल की भस्म आरती की. इस मौके पर बाबा महाकाल का विशेष शृंगार किया गया और गर्भगृह को चमेली के फूलों से सजाया गया था.
श्रावण मास की शुरुआत हो चुकी है, आज सावन का पहला सोमवार है. सावन में भगवान शिव की आराधना की जाती है. सोमवार के दिन तो शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ जमा रहती है. कहा जाता है, सावन में भगवान शिव की आराधना करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने बताया कि, सावन महीने में शिव की कैसे पूजा करनी चाहिए.
भोपाल में दूर दराज के क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों को अब बस की सुविधा मिल सकेगी. भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल ) ने शहर के 22 नए रूटों पर 300 नई बसों का संचालन शुरु किया जाना है, जिससे लोगों को आने- जाने में आसानी होगी.