मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP TOP 10 @ 1PM: एक क्लिक पर जानें अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें MP की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 20, 2020, 12:58 PM IST

राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन लगातार कोशिशों में जुटा हुआ है. इसके बावजूद भी शहर में संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अनलॉक 1.0 की शुरुआत के बाद राजधानी में भी अब पांच दिनों तक पूरा मार्केट खोला जा रहा है. इसके आदेश भी पूर्व में जारी किए जा चुके हैं, लेकिन इसके साथ ही पूर्व कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने व्यापारियों के साथ बैठक कर शनिवार और रविवार को मार्केट पूरी तरह से बंद किए जाने को लेकर चर्चा की थी और व्यापारियों की सहमति के बाद सप्ताह में शनिवार और रविवार को मार्केट बंद किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए थे.

प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रतीक है, जिसे अब नई सौगात मिलने वाली है. खजराना मंदिर को जीरो वेस्ट बनाया जाएगा. मंदिर में आने वाले किसी प्रकार के कचरे का कुछ ना कुछ उपयोग किया जायेगा. अब इस मंदिर को जीरो वेस्ट बनाने की योजना शुरू की जा रही है, जिसमें प्रतिदिन मंदिर में चढ़ने वाले फूल और पत्तियों से अगरबत्ती बनाई जायेगी.

राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रशासन की ओर से की जा रही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बावजूद भी पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से चला आ रहा आंकड़ा 19 जून यानि शुक्रवार को कम जरूर हुआ है, क्योंकि अब तक लगातार 50 की संख्या से ज्यादा ही मरीज प्रत्येक दिन सामने आ रहे थे, लेकिन इसमें थोड़ी कमी देखी गई है, जहां राजधानी में शुक्रवार को 22 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. हालांकि एक महिला प्रोफेसर की मौत भी हो गई है.

21 जून को साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण है. वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने तमाम सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक गतिविधियों पर रोक लगाई हुई है. इसी कड़ी में प्रशासन ने सूर्य ग्रहण को ध्यान में रखते हुए शहर के तमाम घाटों पर 20-21 जून के लिए लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. कलेक्टर भरत यादव ने आदेश जारी कर दिया है कि 20 और 21 जून को नर्मदा नदी में स्नान पूरी तरह से प्रतिबंधित है. वहीं इस दौरान अगर कोई भी नर्मदा घाट में स्नान करते हुए पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी.

सदियों से चली आ रही परंपरा को भी कोरोना की नजर लग गई है. पचमढ़ी में सतपुड़ा की पहाड़ियों के बीच नागपंचमी से 10 दिन पहले लगने वाला नागद्वारी मेला इस बार नहीं लगेगा. क्योंकि पूरी तरह प्राकृतिक संसाधनों पर आधारित जंगल में सकरे पहाड़ी क्षेत्रों में सेनिटाइजिंग की व्यवस्था प्रशासन कराने में असमर्थ है. ऐसे में प्रशासन ने मेले को रद्द करने का फैसला किया है.

करीब 70 साल पहले युद्ध, प्रताड़ना, संघर्ष, हिंसा और बंटवारे के कारण अपना देश छोड़कर भारत आया रायचंदानी परिवार आज भी जब अपने पुराने दिन याद करता है, तो सहम जाता है. लेकिन 70 साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी ये परिवार किराए के मकान में रहने को मजबूर है. यहां तक की जिस दुकान को चलाकर वे जीवन-यापन कर रहे हैं, वे भी किराए की है

वैसे तो बुंदेलखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में आज भी पानी की समस्या बनी हुई है. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. छतरपुर जिले से महज 17 किलोमीटर दूर छोटे से गांव कर्री गांव में पहाड़ी के ऊपर रहने वाले कुछ आदिवासी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. रहवासियों को अपनी जान जोखिम में डालकर 2 किलोमीटर नीचे पहाड़ी से उतर कर पानी भरने जाना पड़ता है.

जिला अस्पताल में 4 नवजात बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. चारों नवजात धार जिला अस्पताल में बनाए गए एसएसीयू में भर्ती थे. बताया जा रहा है कि, सुबह एक बच्चे की मौत हुई थी. शाम 7 बजे दो और बच्चों की मौत हो गई. मौत का सिलसिला यहीं नहीं थमा, रात 8 बजे एक और नवजात ने दम तोड़ दिया. इस तरह जिला अस्पताल के सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट में भर्ती 4 नवजात की मौत हो चुकी है.

राज्यसभा में बीजेपी से निर्वाचित होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी के विधायकों और शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है. सिंधिया कोरोना पॉजिटिव होने के चलते भोपाल नहीं पहुंच सके थे, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह का भी आभार जताया है.

मध्यप्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं, बीजेपी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस को एक सीट मिली है. बीजेपी से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी को राज्यसभा चुनाव में जीत मिली है. जबकि कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जीत दर्ज की है, फूल सिंह बरैया को हार का सामना करना पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details