इंदौर में मिले कोरोना के 57 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा चार हजार के पार
इंदौर में कोरोना के 57 नए मरीज मिलने के बाद अब मरीजों की संख्या चार हजार के पार हो गई है. अब इंदौर में कुल 4 हजार 29 मरीज हो गए हैं, जिनमें से 166 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि 2 हजार 701 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.
विधायक कुणाल चौधरी सहित 51 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा दो हजार के पार
वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस ने कुछ महीनों के अंदर ही देशभर के कई हिस्सों को प्रभावित किया है. इस वायरस से अब तक कुल 3 लाख 89 हजार 93 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 8 हजार 884 की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई है. अब इसका कहर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर लगातार देखने को मिल रहा है, जहां राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी सहित 51 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद से ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
अनलॉक 1.0 में तेजी से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 2145
राजधानी भोपाल में अनलॉक 1.0 की शुरुआत के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को भोपाल में 1964 संदिग्धों के सैंपल लिए गया था. जिसमें से 1841 रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 63 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 2145 हो गई है. वहीं शुक्रवार को 3 मरीजों की मौत हुई है, भोपाल में अब तक कोरोना से 69 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 22 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. अब तक भोपाल में 1454 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
कोरोना काल में लोगों पर महंगाई की मार, देखिए जनता का क्या है कहना
कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश सरकार अपने राजस्व बढ़ाने को लेकर नित नए प्रयोग कर रही है और इस बार सरकार ने सीधे जनता की जेब पर भार डालते हुए डीजल पेट्रोल पर अतिरिक्त टैक्स लगाया है. दरअसल मध्य प्रदेश सरकार ने 1 रुपया सेस लगाया है. जिसके चलते अब डीजल पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो गई है. जिसके बाद पेट्रोल 82.01 प्रति लीटर और डीजल 72.80 लीटर हो गया है.
कोयले से भरा ट्रक सोन नदी पर बने पुल से नीचे गिरा, ड्राइवर सहित दो की मौत
जिले की सोन नदी पर बने बाणसागर पुल से एक कोयले से भरा ट्रक 100 फीट नीचे जा गिरा. इस हादसे में चालक समेत एक और अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक को निकालने की कोशिश में जुटी हुई है.
खुलकर सामने आई कांग्रेस की अंदरूनी कलह, चौधरी राकेश सिंह ने साधा दिग्विजय सिंह पर निशाना
मध्य प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस की अंदरूनी कलह एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है. इस बार कलह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और चौधरी राकेश सिंह के बीच चल रही है. मुरैना पहुंचे चौधरी राकेश सिंह ने दिग्विजय सिंह पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि उनकी वजह से ही कांग्रेस की यह हालात हुई है.
सीएम शिवराज आज महिला स्व-सहायता समूह से करेंगे चर्चा, दोपहर 3 बजे होगी शुरुआत
स्व-सहायता समूह एक ऐसी समिति है, जो जरूरतमंदों को आर्थिक गतिविधियों के माध्यम से आजीविका चलाने में मदद करती है. कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में भी इन्होंने अपनी अहम भूमिका प्रदान की है, जो लगातार जारी है. इसी कड़ी में कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्रालय से प्रदेश की महिला स्व-सहायता समूह से चर्चा करेंगे. सदस्यों के साथ यह चर्चा दोपहर 3 बजे से शुरू की जाएगी. यह कार्यक्रम सोशल प्लेटफार्म यानि फेसबुक पर लाइव प्रसारित होगा.
मालवा के सोना 'सोयाबीन' पर मंडराया संकट, क्या पहले पायदान से नीचे उतर जाएगा मध्य प्रदेश
मालवा का सोना कहे जाने वाले 'सोयाबीन' की फसल की बुवाई को लेकर मालवा क्षेत्र के किसान परेशान हैं. सोयाबीन का प्रमाणित बीज नहीं मिलने से किसान सहकारी सोसाइटियों और कृषि विभाग से संबंधित बीज केंद्रों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. लेकिन सोयाबीन का बीज उपलब्ध नहीं होने से इस साल सोयाबीन की बुवाई का काम अधर में पड़ गया है. पूरे देश में सोयाबीन की फसल उत्पादन के लिए नंबर वन मध्य प्रदेश में इस साल किसान एक-एक बीज के लिए मोहताज हैं. हालांकि प्राइवेट बीज ऊंचे दामों पर मिल रहे हैं लेकिन उनकी कोई प्रमाणिकता नहीं है, फिर भी कुछ किसान ऐसे बीज खरीद रहे हैं लेकिन लॉकडाउन के दौरान हुए घाटे से कई किसान ऐसे हैं, जो महंगे बीज नहीं खरीद पार रहे हैं, जिसका असर सीधे सोयाबीन की फसल और मध्य प्रदेश के खिताब पर पड़ेगा.
टीकमगढ़ में होमगार्ड जवानों के हाथों में सौंपी गई शराब दुकानों की जिम्मेदारी
जिले में शराब दुकानों की जिम्मेदारी अब होमगार्ड्स जवानों को दे दी गई है. फिलहाल पहली लिस्ट आई है, जिसमें 41 दुकानों की जिम्मेदारी होमगार्ड को सौंप दी गई है, वहीं 13 दुकानों को भी जल्द ही कलेक्टर होमगार्ड को सौंप देंगे. बता दें जिले में टोटल 54 देशी-विदेशी शराब की दुकानें हैं, जिन्हें आबकारी विभाग संभाल रहा है.
पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कथित वायरल ऑडियो पर दी सफाई, कहा- वो आवाज मेरी नहीं
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के ऑडियो वायरल होने के बाद अब पूर्व मंत्री और सिंधिया समर्थक इमरती देवी का कथित ऑडियो वायरल हो गया है. जिसमें वो ग्रामीण कार्यकर्ता को धमकी देती नजर आ रही हैं. मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, इससे पहले लगातार बीजेपी नेताओं के ऑडियो वायरल हो रहे हैं. कांग्रेस को बैठे बिठाए बीजेपी सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है.