मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP TOP 10 @1PM: एक क्लिक पर जानें एमपी की बड़ी खबरें - निसर्ग तूफान

एक क्लिक में जानें एमपी की अभी तक की बड़ी खबरों के बारे में, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 4, 2020, 1:02 PM IST

MP में 63 फीसदी पहुंचा कोरोना रिकवरी रेट, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी जानकारी

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होने के रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है. उनका कहना है कि अब तक प्रदेश में रिकवरी रेट 63 फीसदी पहुंच चुका है. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि UNLOCK 1.0 में लागू होने से कुछ आशंकाएं भी थी कि हम प्रदेश को किस तरह से संभालेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अथक प्रयासों से प्रदेश में कोरोना की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.

युवा स्वाभिमान योजना को बंद करने की तैयारी में शिवराज सरकार, कांग्रेस ने किया विरोध

शहरी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कमलनाथ सरकार के समयकाल में शुरू हुई युवा स्वाभिमान योजना को राज्य सरकार बंद करने की तैयारी कर रही है. योजना की हालत पहले ही खराब है. स्थिति यह है कि पिछले पांच महीनों से युवाओं को मानदेय मिलना ही बंद हो गया है.

बीजेपी विधायक रामखेलावन पटेल पर CMO ने लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप

अमरपाटन विधानसभा से बीजेपी विधायक रामखेलावन पटेल पर एक बार फिर सीएमओ ने फर्जीवाड़े पर पर्दा डालने के लिए दवाब बनाने और जान से मारने की धमकी देने समेत जातिसूचक शब्दों का उपयोग करने का आरोप लगाया है. सीएमओ ने अपनी शिकायत रीवा संभाग के कमिश्नर से लिखित में दर्ज कराई है. रीवा संभागायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सतना एसपी को पत्र लिख जांच करने के निर्देश दिए हैं.

विधायक खरीदने के पैसों की भरपाई बिजली बिल के जरिए जनता से कर रही है शिवराज सरकारः कुणाल चौधरी

प्रदेश में बिजली बिल का मुद्दा एक बार फिर से गर्माता जा रहा है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने शिवराज सरकार से बिजली के बिलों में राहत देने की मांग की है. कांग्रेस विधायक ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, आपदा के इस दौर में लोगों से भारी भरकम बिजली बिल वसूलकर शिवराज सरकार प्रदेश की आम जनता को ठगने का काम कर रही है.

इंदौर में चार कोरोना मरीजों की मौत, संक्रमितों की मौत का आंकड़ा पहुंचा 145

इंदौर में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की मौतों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. बचाव के तमाम प्रयासों के बावजूद इंदौर में 2 से 4 लोगों की मौत लगभग रोज हो रही है. बुधवार को भी कोरोना संक्रमित 4 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिन्हें मिलाकर अब तक 145 लोगों की मौत हो चुकी है.

बीजेपी का मिशन लोटस-3 शुरू, इस बार पहुंचना नहीं रास्ता रोकना है लक्ष्य

बीजेपी ऑपरेशन लोटस टू की सफलता के बाद अब मिशन लोटस 3 पर काम कर रही है और बीजेपी का ये मिशन 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है, एमपी में 3 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है और इन तीनों पर बीजेपी की नजर है. जिसमें खासतौर से बीजेपी दिग्विजय सिंह को राज्यसभा पहुंचने से रोकने के लिए इस मिशन पर काम कर रही है, जिसमें संघ भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

निसर्ग तूफान का राजधानी मेें दिखा असर, अलसुबह जमकर हुई बारिश

अरब सागर में उठे चक्रवर्ती तूफान निसर्ग का असर राजधानी के मौसम में देखने को मिला. बुधवार को शहर में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला रहा. सुबह से ही बादल बने रहे और हल्की हवाओं ने वातावरण में ठंडक घोल दी थी. बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री रहा जो रात में 31 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, शहर के न्यूनतम तापमान में भी सामान्य से एक डिग्री की कमी दर्ज की गई है.

अनलॉक के दौरान सावधानी बरतना न भूलें, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़नें में नहीं होगी देर: शिवराज

प्रदेश में लॉकडाउन 5.0 चल रहा है. इसी बीच राज्य सरकार ने अनलॉक करते हुए कई तरह की छूट दे दी है. अनलॉक होते ही प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है. जिसे देखते हुए CM शिवराज शिंह चौहान ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. इस बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा और मुख्य सचिव भी मौजूद रहे.

इंदौर: रुई गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

परदेशीपुरा थाना क्षेत्र स्थित राजकुमार मंडी के पास रुई के गोदाम में देर रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. आगजानी की घटना में लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है.

इस गांव में है सालों से पानी की किल्लत, शासन-प्रशासन के कानों पर नहीं रेंगी जूं

मध्यप्रदेश में लगातार पानी की किल्लत सामने आ रही है. सबसे ज्यादा परेशानी आदिवासी इलाकों में हो रही है. आदिवासी क्षेत्र के लोग जल संकट से गुजर रहे हैं. इन इलाकों में किसी न किसी कारण से सरकार की योजनाएं नहीं पहुंच पाईं और कुछ पहुंची भी तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. जबलपुर के सिहोरा विधानसभा के रामहेपुरा गांव का ऐसा ही कुछ हाल है. ग्रामीणों को रोजाना पीने के पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details