भोपाल। राजधानी भोपाल में लगातार जारी बारिश के चलते कल स्कूलों में छुट्टी रहेगी. यह आदेश भोपाल कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े ने भारी बारिश को देखते हुए दिया है. जिसके बाद भोपाल के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा.
भोपाल कलेक्टर ने कल स्कूलों में घोषित की छुट्टी भोपाल में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. राजधानी में मॉनसून लगातार सक्रिय बना हुआ है. यही वजह है कि भोपाल में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से जनसामान्य को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए भोपाल कलेक्टर ने सोमवार को जिले के सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है.
बारिश के चलते कल स्कूलों में रहेगी छुट्टी बारिश के चलते कल स्कूलों में रहेगी छुट्टी भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने अपने आदेश में बताया है कि भोपाल जिले में भारी बारिश को देखते हुए 9 सितंबर 2019 को भोपाल जिले में संचालित कक्षा 1 से 12 तक समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई एवं आईसीएसई शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है.
कलेक्टर ने कहा बारिश की वजह से बाधित शैक्षणिक पाठ्यक्रम की पूर्ति दूसरे दिन अतिरिक्त क्लास लगाकर पूरी की जाएगी. आदेश को कलेक्टर के आदेशानुसार भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया है.