भोपाल| मध्यप्रदेश में हुई आफत की बारिश का जख्म अभी भरा नहीं था कि महंगाई की मार भी अब लोगों पर पड़ने लगी है. पहले प्याज की कीमतों ने लोगों के आंसु निकलवाए और अब टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. राजधानी भोपाल में इस वक्त अभी 50-60 रुपये किलो टमाटर के भाव हैं, जो आने वाले समय में और बढ़ सकते हैं.
बारिश की वजह से बर्बाद हुई फसलों का असर अब खानपान पर दिखाई दे रहा है. बाजारों में मिलने वाली हरी सब्जियां लगातर महंगी होने लगी हैं. एक तरफ जहां प्याज का भाव 80 रुपये किलों हो गया है तो वहीं टमाटर भी प्याज की राह पर चल पड़ा है. मंडी में टमाटरों की आवक कम होने के चलते दामों में इजाफा होना माना जा रहा है.
बाइट-
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में ज्यादातर हिस्सों में बाढ़ की स्थिति निर्मित है. साथ ही खेतों में लगे टमाटर पूरी तरह से सड़ चुके हैं. कई जगह टमाटर से भरा ट्रक बाढ़ की स्थिति में राजधानी तक पहुंच ही नहीं पा रहा है. इसकी वजह से ना केवल टमाटर व्यापारियों का ही नहीं बल्कि छोटे दुकानदारों का भी भारी नुकसान हो रहा है.
बाइट-