भोपाल।कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत प्रेस वार्ता में कहा कि वीडियो में गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम लिया गया है, जो केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का करीबी है. इसलिए अब यह मुद्दा नरेन्द्र सिंह तोमर से भी आगे निकल गया है. वीडियो में दावा किया गया है कि मंत्री तोमर की बहू के नाम 100 एकड़ जमीन खरीदी गई. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जब पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में सिर्फ एक व्यक्ति के बयान के आधार पर ईडी, सीबीआई कार्रवाई कर सकती है तो फिर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मामले में सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा. Tomar Son Viral Video
जांच एजेंसियों को किसके इशारे का इंतजार :कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आखिर इन एजेंसियों को किसके इशारे का इंतजार है. जबकि एक के बाद एक तीन वीडियो सामने आ चुके हैं. तीसरे वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स जगमनदीप सिंह बता रहा है कि पूरा मामला 100 या 500 करोड़ का नहीं है, बल्कि 10 हजार करोड़ का है. नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे की पत्नी हर्षिता तोमर के नाम से 100 एकड़ जमीन कनाड़ा में खरीदी गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि हमेशा भ्रष्टाचार की बात करने वाले प्रधानमंत्री मोदी इस मामले में चुप क्यों हैं.