मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP बजट सत्र: आज विधानसभा में पेश होंगे दो सप्लीमेंट्री बजट - proceedings of Madhya Pradesh Legislative Assembly

मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज आठवां दिन है. 2 मार्च को पेश हुए बजट पर आज सदन में चर्चा होगी. जानिए पूरी खबर

todays-eighth-day-of-proceedings-of-madhya-pradesh-legislative-assembly
एमपी विधानसभा

By

Published : Mar 4, 2021, 6:40 AM IST

भोपाल:मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज आठवां दिन है. 2 मार्च को बजट पेश करने के बाद सदन की कार्यवाही दो दिनों के लिए स्थगित कर दी गई है. आज विधानसभा में बजट पर चर्चा के साथ ही प्रश्नकाल में कई अहम सवाल पूछे जाएंगे.

बजट पर आज से चर्चा शुरू

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वर्ष 2021-22 का बजट 2 मार्च को विधानसभा में पेश किया था. बजट पर आज से चर्चा शुरू होगी. सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक बजट पर अपनी बात रखेंगे. सरकार जहां बजट को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का बजट बता रही है तो वहीं कांग्रेस ने इसे एमपी के इतिहास का सबसे काला बजट बताया है.

दो सप्लीपेंट्री बजट भी आज हो सकते हैं पेश

मौजूदा वित्तीय वर्ष 2020-21 में सरकार 29,979 करोड़ के दो सप्लीमेंट्री बजट विधानसभा में पेश कर सकती है. दोनों बजट को वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे. माना जा रहा है कि इन्हें पारित करने के लिए सदन में वोटिंग होगी.

आत्मनिर्भर बजट को आर्थिक 'वैक्सीन', टैक्स में राहत नहीं, महंगाई अभी भी 'डायन'

कोरोना के चलते नहीं हुआ था सप्लीपेंट्र बजट पेश

दिसंबर महीने में विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी, तब पहला सप्लीमेंट्री बजट पेश होना था. लेकिन कोरोना के चलते सप्लीपेंट्री बजट पेश नहीं हो पाया था. तब राज्यपाल ने सरकार को अध्यादेश के माध्यम से सप्लीमेंट्री बजट अध्यादेश के माध्यम से मंजूरी दी थी. पहला सप्लीमेंट्री बजट 16,771 करोड़ जबकि दूसरा 13, 208 करोड़ का होगा.

2 मार्च को पेश हुआ था एमपी का बजट

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 2 लाख 41 हजार 375 करोड़ का बजट पेश किया था. इस बजट में राज्य सरकार ने आगामी 1 वर्ष में प्रदेश की सकल घरेलू उत्पाद को 10 ट्रिलियन रुपए तक पहुंचाने का सपना संजोया है. हालांकि वित्त मंत्री ने 50 हजार 938 करोड़ रुपए का राजकोषीय घाटा बताया है. बजट में आम लोगों को किसी तरह की कर में राहत नहीं दी गई है. लेकिन कोई नया कर भी नहीं लगाया गया है और न ही किसी कर में बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details