भोपाल। उत्सव उमंग और सुख समृद्धि के पर्व धनतेरस के साथ उजास पर्व का आगाज होगा. इसके लिए बाजार पूरी तरह से सज गए हैं.पांच दिनों तक राजधानी में दीपोत्सव का उत्साह सभी जगह नजर आएगा. इन दिनों मां लक्ष्मी के स्वागत सत्कार के लिए घर आंगन सज कर तैयार हैं, तो वहीं घरों में रंग रोगन के साथ विशेष साज-सज्जा की जा रही है. साथ ही आकर्षक लाइटिंग से भी घर को सजाया जा रहा है. बाजारों में खासी रौनक देखने को मिल रही है. दीपावली के अवसर पर लाइटिंग बाजार में भी तरह-तरह की वैरायटीयां ग्राहकों को मिल रही हैं.
शहर की प्रमुख इमारतों पर भी आकर्षक साज-सज्जा की गई है. पूरे शहर में इस पर्व को मनाने का उत्साह भरा माहौल दिखाई दे रहा है. धनतेरस के चलते बाजारों में व्यवसायियों के द्वारा खास इंतजाम किए गए हैं. घरों को सजाने के लिए तरह-तरह की लाइटिंग बाजार में लाई गई है. जो लोगों को अपनी ओर ज्यादा आकर्षित कर रही है.