भोपाल।कमलनाथ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे तुलसी सिलावट ने कांग्रेस से बागी होकर बीजेपी की सरकार बनाने में अहम योगदान दिया. बीजेपी की सरकार में उन्हें मंत्री पद से भी नवाजा गया है. आज उन्होंने जल संसाधन मंत्री के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया. उनके पदभार ग्रहण की तस्वीरें सामने आते ही सियासत तेज हो गई है.
कांग्रेस ने पूछी सिंधिया की हैसियत तुलसी सिलावट के कक्ष में ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो लगी हुई है. जिसको लेकर कांग्रेस ने एतराज जताया है और पूछा है कि सिंधिया ना तो विधायक हैं ना सांसद, फिर उनकी किस हैसियत से फोटो लगी है. कांग्रेस ने सीख दी है कि तुलसी सिलावट बीजेपी में नए-नए पहुंचे हैं, उन्हें बीजेपी के नेताओं की तस्वीरें लगाना चाहिए.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि आज प्रदेश के नए नवेले मंत्री तुलसी सिलावट ने जल संसाधन मंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण किया, लेकिन बड़े आश्चर्य की बात है कि पदभार ग्रहण कर रहे थे तो उनके पीछे जो तस्वीर लगी थी, उसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर लगी हुई थी.
सरकारी कार्यालय के अंदर ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो कई सवाल खड़े करती है. ना वो सांसद हैं ,ना विधायक हैं, ना मुख्यमंत्री हैं और ना ही किसी सरकारी पद पर हैं तो किस हैसियत से उनकी फोटो लगाई गई है. ये बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. वैसे भी अगर फोटो लगानी थी तो दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, कुशाभाऊ ठाकरे, अमित शाह,जेपी नड्डा की तस्वीर लगानी थी.