Vaccination Mega Campaign: 1700 लोगों को लगी Covishield की दूसरी डोज
भोपाल में वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरा चरण के तहत आज सिर्फ कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लग रहा है, अभी तक 1700 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन, जितने सेंटरों पर कोवैक्सीन का लगा था डोज, उतने ही सेंटर पर लगेगा कोविशील्ड का सेकंड डोज.
चाहे नियम तोड़ो, कानून तोड़ो ! बस काम होना चाहिए: मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की 'दबंगई'
राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को कानून और नियम तोड़ने से कोई परहेज नहीं. ये बात उन्होंने खुद कही है. बजरंगगढ़ सड़क के भूमि पूजन कार्यक्रम में सिसोदिया ने कहा कि मैंने अधिकारियों को खुद कहा था, नियम तोड़ो-कानून तोड़ो लेकिन सड़क बननी चाहिए.
पानी के टैंकर पर माननीयों के कब्जे से बेबस नगर निगम! प्यास से बेहाल आम आदमी
जबलपुर के नगर निगमके टैंकर शाखा के अधिकारी का ऑडियो वायरल Audio Viral हो रहा है. शहर में हो रही पानी की किल्लत को लेकर जब एक फरियादी ने अधिकारी को कॉल किया तो अधिकारी ने कहा कि नगर निगम के पानी के टैंकर पर पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कब्जा कर लिया.अब पानी देने की कोई व्यवस्था नहीं है.
कांग्रेस हुई क्वारंटीन, आने वाले 100 सालों तक नहीं उबर पाएगी -सिंधिया
बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मालवा के दौरे पर हैं. नीमच में उन्होंने कोरोना पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में बीजेपी ने तन-मन-धन से पीड़ितों की मदद की, जबकि कांग्रेस का कोई भी नेता और कार्यकर्ता नजर तक नहीं आए.
काले झंडे लहराते सिंधिया के काफिले के सामने आ गई कांग्रेसी महिला, फिर पुलिस ने यूं दबोचा
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले को नीमच दौर के दौरान कांग्रेसे कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. विरोध-प्रदर्शन का वीडियो भी सामने आया है. हालांकि बाद में पुलिस ने तीन काग्रेंसी नेताओं के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.