Today Petrol Diesel Price: मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम - petrol price in mp
मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के दामों में तेजी देखी जा रही है. राजधानी सहित प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में पेट्रोल 100 रुपए के पार हो गया है. जानें आज प्रदेश के बड़े शहरों में क्या हैं पेट्रोल डीजल के रेट.
![Today Petrol Diesel Price: मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम Today Petrol Diesel Price](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12009383-thumbnail-3x2-img.jpg)
आज पेट्रोल डीजल की कीमत
भोपाल। पेट्रोलियम कंपनियां Petrol Diesel की कीमतों में आये दिन बदलाव करती रहती हैं, भोपाल में शुक्रवार को Petrol के दाम 102.95 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, Diesel की कीमत 94.25 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इंदौर में Petrol की कीमत 102.76 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं Diesel की कीमत 94.06 रुपए प्रति लीटर हो गई है. साथ ही प्रदेश के जबलपुर और ग्वालियर में भी Petrol-Diesel की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
आज पेट्रोल डीजल की कीमत
शहर | पेट्रोल के दाम (रुपये प्रति लीटर) | डीजल के दाम (रुपये प्रति लीटर) |
भोपाल | 102.95 | 94.25 |
इंदौर | 102.76 | 94.06 |
ग्वालियर | 103.27 | 94.54 |
जबलपुर | 102.68 | 93.99 |