भोपाल।शहर में सोमवार को सिर्फ 25 केंद्रों पर ही वैक्सीनेशन किया जा रहा है. दरअसल, कोविशील्ड वैक्सीन अभी खत्म हो चुकी है, जिसके चलते महज 5000 डोज ही कोवैक्सीन के लगाए जा रहे हैं. जिसमें से 2000 मंगाई गई हैं, जबकि 3000 का स्टॉक पहले से मौजूद था. फिलहाल, इन केंद्रों पर वैक्सीनेशन के लिए लगातार लोग पहुंच रहे हैं.
जानें कब आएगी वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार का दिन ड्राई डे रहता है. इस दिन कोरोना का टीका नहीं लगाया जाता, बल्कि अन्य टीके लगाए जाते हैं. ऐसे में अब बुधवार तक ही वैक्सीन आने की उम्मीद है. फिलहाल, प्रदेश में बुधवार के दिन 25 लाख से अधिक वैक्सीन आने की उम्मीद है, लेकिन यह स्थिति मंगलवार शाम या बुधवार सुबह तक ही स्पष्ट हो सकेगी.
भोपाल के इन सेंटर पर आज वैक्सीनेशन
- एमपीटी लैक व्यू रेसिडेंसी श्यामला हिल्स
- फॉरेस्ट गेस्ट हाउस चार इमली
- सेंट जोसफ को-एड स्कूल ई-6 अरेरा कॉलोनी
- सेवा सदन कैंपस बैरागढ़
- नवीन गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल तुलसी नगर
- ऑनकोलॉजी ब्लॉक एम्स साकेत नगर
- कोपल हायर सेकंडरी स्कूल नेहरू नगर
- गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल विद्या विहार प्रोफेसर कॉलोनी
- गवर्नमेंट हायर सेकंडरी निशातपुरा
- पुलिस फैमली वेलफेयर सेंटर पीएचक्यू
- 25 बटालियन भदभदा
- ग्राम पंचायत हाल ईटखेड़ी
- गवर्नमेंट हाई सेकंडरी स्कूल मिसरोद
- मानसरोवर स्कूल बीमाकुंज
- सीआरपीएफ मेंस क्लब बैरागढ़
- वार्ड नंबर-25, संजीवनी बाणगंगा
- गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल नयापुरा लालघाटी
- सेंट्रल लाइब्रेरी इतवारा मोमीन पुरा पीर गेट एरिया
- सरस्वती शिशु मंदिर अशोका गार्डन
- एमजीएम भेल डिस्पेंसरी
- ग्रीन वैली स्कूल कोलार