भोपाल| भोपाल लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के लिए नामांकन जमा करने का आज आखिरी दिन है. लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सोमवार को सबसे ज्यादा 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन जमा करने के आखिरी दिन 3 बजे तक ही नामांकन फार्म जमा किए जाएंगे. गौरतलब है कि भोपाल लोकसभा सीट के लिए चुनाव छठवें चरण में 12 मई को होंगे. मध्यप्रदेश में 12 मई को तीसरे चरण का चुनाव जबकि देश में 6वें चरण का चुनाव होगा.
अब तक 15 प्रत्याशी भोपाल लोकसभा सीट से मैदान में उतर चुके हैं. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि ये संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि 9 प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्होंने नामांकन फार्म लेकर अपनी जमानत राशि जमा करवा दी है. 2014 लोकसभा चुनाव में भोपाल से 28 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था, इसमें से 7 प्रत्याशियों ने इस बार भी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है.
बता दें कि अब तक इन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है-
दिग्विजय सिंह- कांग्रेस
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर- बीजेपी
कमलेश ठाकुर- हिंदुस्तान निर्माण दल
जगदीश चंद्र बरई- सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया पार्टी कम्यूनिस्ट
प्रियंका खरे- निर्दलीय
अब्दुल ताहिर अंसारी- निर्दलीय