भोपाल।स्कूल खुलने के बाद माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित होने वाली हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी परीक्षा शैक्षणिक सत्र 20-21 की परीक्षाओं के लिये आवेदन-पत्र भरने की तिथि मण्डल द्वारा निर्धारित कर दी गई है. आज आवेदन करने का आखिरी दिन है. जिसके लिए 900 रूपये शुल्क रहेगा.
निर्धारित तिथि के बाद परीक्षा के आवेदन के लिए अलग अलग तिथि के साथ फीस भी तय कर दी है. परीक्षा फॉर्म परीक्षा से एक माह पहले तक जमा किया जाएगा. जिसके लिए बढ़ी लेट फीस तय की गई है. इसके लिए अधिक जानकारी मंडल की वेबसाइट भी जारी की गई है
आज के बाद इन तारीखों पर ये रहेगी लेट फीस
- 31 दिसम्बर तक भरने पर लेट फी
- 31 दिसम्बर तक भरने पर लेट फीस के रूप में 2900 रूपये
- 31 जनवरी 2021 तक परीक्षा के आवेदन-पत्र भरने पर विलम्ब शुल्क 5900 रूपये
- मण्डल की परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र के एक माह पूर्व तक आवेदन,पत्र भरने के लिये विलम्ब शुल्क 10 हजार 900 रूपये परीक्षार्थी को देय होगा.
नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा की आज अंतिम तारीख
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 20-21 यानि कक्षा छटवीं की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भी मंगलवार रात 12 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे. जिसकी परीक्षा 10 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई है. नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट https://navodaya.gov.in/ nvs/ervAdniissionJNVSTIJNVST-class/ लिंकउपलब्ध है. ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 है.