भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन (Today is last day of winter session of MP Legislative Assembly) है. सुबह 11:00 बजे से सदन की कार्यवाही प्रश्नोत्तर से शुरू होगी. राज्य अल्पसंख्यक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखा जाएगा. वहीं नियम 138 के तहत 21 ध्यानाकर्षण रहेंगे. मध्यप्रदेश में हिंसक आंदोलन कर संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ विधानसभा में पेश किया गया विधेयक गुरुवार को पारित हो गया. इस कानून में पत्थरबाजों और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के प्रावधान किए गए हैं.
- सज्जन सिंह वर्मा- किसान सम्मान निधि योजना में अनियमितता का मामला उठाएंगे
- विजयलक्ष्मी साधो- हमीदिया अस्पताल में आगजनी की घटना से उत्पन्न स्थिति पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगी
- जीतू पटवारी- सदस्यों द्वारा लगाए गए प्रश्नों का जवाब समय पर नहीं दिए जाने पर संसदीय कार्य मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे
- नर्मदा नदी में मिल रहे गंदे नालों से नर्मदा नदी के प्रदूषित होने पर पर्यावरण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम का ध्यान आकर्षित करेंगे
- सज्जन सिंह वर्मा- प्रदेश में कम क्षमता के विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए जाने का मुद्दा उठाएंगे
- प्रियव्रत सिंह- जयवर्धन सिंह रामचंद्र दांगी प्रदेश में बिजली विभाग में सौभाग्य योजना के तहत किए जा रहे कार्यों में अनियमितता पर ऊर्जा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. इसके अलावा 45 याचिकाएं प्रस्तुत होंगी