मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज कलेक्टर-एसपी की परफाॅर्मेंस देखेंगे सीएम शिवराज, किसी की थपथपाएंगे पीठ तो कोई झेलेगा गुस्सा !

सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को कलेक्टर-कमिश्नर के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान उनके परफॉर्मेंस पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही अच्छा काम करने वाले अधिकारियों की पीठ भी थपथपाएंगे.

CM Shivraj
सीएम शिवराज

By

Published : Apr 9, 2022, 6:52 AM IST

भोपाल।प्रदेश सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में जिलों के अधिकारियों की परफाॅर्मेंस को शनिवार को होने वाली कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में रखा जाएगा. कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान माफिया के विरुद्ध कार्रवाई, जल अभिषेक अभियान जैसी तमाम योजनाओं की रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे. कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने जिलों में किए जाने वाले जलाभिषेक अभियान के कामों की रिपोर्ट देंगे. अभियान की शुरुआत राज्य स्तर पर सीएम करने वाले हैं. कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम बेस्ट परफाॅर्मेंस वाले अधिकारियों की पीठ थपथपाएंगे. वहीं खराब परफाॅर्मेंस वाले अधिकारियों को सीएम का गुस्सा झेलना पड़ेगा. (cm shivraj singh chouhan meeting in bhopal)

इन मुद्दों पर होगी कॉन्फ्रेंस में चर्चा
कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में करीब एक दर्जन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इसमें मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं के अलावा प्रदेश भर में माफिया, अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर जिलों से रिपोर्ट ली जाएगी. इसके अलावा जल अभिषेक अभियान पर भी कलेक्टरों द्वारा किए जाने वाले कामों की रिपोर्ट ली जाएगी. वहीं महिला अपराध नियंत्रण के लिए जिलों में किए जा रहे प्रयासों, कार्रवाईयों, मनरेगा के कामों, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण और शहरी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों के निर्माण और संधारण, एक जिला-एक उत्पाद योजना के क्रियान्वयन और जिलों में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को सफल बनाने की गई बेस्ट प्रैक्टिस पर चर्चा की जाएगी. (cm shivraj conference bhopal)

सब्सिडी का खेल! कर्ज में डूबी मध्य प्रदेश सरकार सत्ता तक पहुंचने के लिए लुटा रही प्रदेश का खजाना

कॉन्फ्रेंस के बाद होगी प्रशासनिक सर्जरीःमाना जा रहा है कि कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के बाद जिलों में पदस्थ कई कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों को बदला जा सकता है. खासतौर से ऐसे अधिकारी जो सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में कमजोर साबित हो रहे हैं और कानून व्यवस्था पर ठीक से नियंत्रण नहीं कर पा रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details