भोपाल।मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली में पीएम मोदी से मिलने वाले हैं. वे आज ही दिल्ली रवाना होंगे. इससे पहले शनिवार को सीएम ने राज्यपाल से भी मुलाकात की थी. (cm shivraj will meet pm modi) बताया जा रहा है कि पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान प्रदेश में चल रही केन्द्र सरकार की योजनाओं की प्रगति की जानकारी देंगे. साथ ही अगले माह इंदौर में होने जा रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन, जी-20 समिट, खेलो इंडिया यूथ गेम्स और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तैयारियों की जानकारी भी देंगे. मुलाकात के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की जा सकती है.
मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले मंत्रिमंडल विस्तार (MP cabinet expansion) तय माना जा रहा है. इसके जरिए बीजेपी अपने कई असंतुष्ट नेताओं को मनाने की कोशिश करेगी. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों पार्टी आलाकमान से सीएम को इसको लेकर हरी झंडी मिल चुकी है. इस बीच शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की थी और आज सोमवार को सीएम शिवराज, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली जाकर मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान सीएम मंत्रिमंडल विस्तार और आगामी विधानसभा चुनाव में गुजरात मॉडल अपनाने पर चर्चा हो सकती है. मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा सत्र के बाद मंत्रियों और विधायकों से वन टू वन चर्चा कर उन्हें पार्टी द्वारा कराई गई सर्वे रिपोर्ट से रूबरू कराया गया है. इसमें उन्हें बता दिया गया कि क्षेत्र में उनकी स्थिति कितनी कमजोर और मजबूत है. माना जा रहा है कि सीएम यह रिपोर्ट पीएम मोदी के सामने भी रखेंगे. साथ ही मंत्रियों के परफॉर्मेंस के आधार पर मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है. मंत्रिमंडल में वर्तमान में सीएम को मिलाकर कैबिनेट में 31 सदस्य हैं और 4 पद अभी भी खाली हैं.