आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. अखिलेश यादव से मिले स्वामी प्रसाद, बोले-कल से आएगा तूफान और भाजपा के परखच्चे उड़ जाएंगे
भारतीय जनता पार्टी सरकार से त्यागपत्र देने के बाद आज पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी बागी करीब एक दर्जन विधायकों के साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. मकर संक्रांति आज, ऐसे करें पूजा और जानें शुभ मुहूर्त
मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2022) का पर्व आने वाला है. पंचांग के अनुसार आज मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा. यहां पढ़ें खबर
3. MP में कोरोना संक्रमण: बढ़ सकती है पाबंदियां, सीएम क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों के साथ करेंगे चर्चा
MP में कोरोना संक्रमण का ग्राफ कई गुना तेजी से बढ़ रहा है, जिसे रोकने के लिए प्रदेश सरकार और भी कड़े फैसले ले सकती है. सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों को संबोधित करेंगे. जिसमें सभी मंत्री, विधायक, सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों को भी मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं. माना जा रहा है कि सीएम बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सख्ती के निर्देश दे सकते हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. guwahati bikaner express : जलपाईगुड़ी में 12 बोगियां बेपटरी, 7 की मौत, 45 + घायल
गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस बेपटरी (Guwahati Bikaner Express derailed) हुई है. जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के दोमोहानी में गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस (Guwahati Bikaner Express Domohani West Bengal) की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं. पीएम मोदी ने ममता बनर्जी से बात कर जलपाईगुड़ी रेल हादसे (jalpaiguri train mishap) की जानकारी ली है. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर (Railway Helpline numbers) जारी कर दिया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (rail minister ashwini vaishnaw) खुद मौके पर जा रहे हैं. सात यात्रियों की मौत हुई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक 45 से अधिक लोगों के घायल होने की आशंका है. विस्तार से पढ़ें खबर
2. शिव'राज' के 3 मंत्री कोरोना पॉजिटिव, विश्वास सारंग, तुलसी राम सिलावट और कमल पटेल ने ट्वीट कर दी जानकारी
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिवालट भी कोरोना पॉजिटिव (Minister Vishwas Kailash Sarang found corona positive) हो गए हैं. ये जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट कर दी है. यहां पढ़ें खबर
3. विष्णु के बिगड़े बोल! दलाली खाकर नेताओं को बदनाम करते हैं दिग्विजय सिंह: वीडी शर्मा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर विवादित बयान (Controversial statement of BJP state president Vishnu Dutt Sharma) दिया है. उन्होंने कहा कि दलाली खाकर नेताओं को बदनाम करने का टेंडर लेने हैं दिग्विजय सिंह. पढ़ें खबर
4. न मास्क, न दो गज की दूरी! Video में देखिए शिवराज सरकार के मंत्री कैसे उड़ा रहे कोरोना नियमों की धज्जियां
मध्यप्रदेश के ग्वालियर अंचल में कोरोना के (corona Cases in Gwalior) मामले बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद शिवराज के मंत्री खुद कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए भारी भीड़ उमड़ी. विस्तार से पढ़ें खबर
5. इमरती देवी के अमृत वचन! हम तो करते हैं कोरोना गाइडलाइन का पालन, मीडिया वाले रोड़ा बनते हैं
कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का सवाल सुन दर्जा प्राप्त मंत्री इमरती देवी ने पत्रकारों पर ही दोष मढ़ (media violating Corona guidelines) दिया. उन्होंने दो टूक जवाब दिया कि आप लोग आ जाते हैं तो हमको खड़ा होना पड़ता है, हम तो फिर भी नियम का पालन करते हैं आप लोग देखो कितना पास-पास खड़े हो. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
6. PM Security Breach: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में शिवराज-कमलनाथ आमने-सामने
मध्य प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले में एमपी में भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसे चूक ना मानते हुए साजिश के तार कांग्रेस आलाकमान से जुड़े होना बताया है. इस पर कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा है कि सीएम बेवजह उतावलापन दिखा रहे हैं, उन्हें जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए. यहां पढ़ें खबर
7. Free Fire के चक्कर में 11 साल के मासूम ने लगा ली फांसी, गृह मंत्री बोले- ऑनलाइन गेमों के लिए लाया जाएगा कानून
भोपाल में गत दिवस फ्री फायर गेम्स के चक्कर में 11 वर्षीय छात्र द्वारा फांसी लगाने को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि एमपी में गेम्स का एक्ट लाया जा रहा है. इसका ड्रॉफ्ट तैयार हो गया है. जल्द ही मूर्त रूप ले लेगा. (teenager suicide in free fire game addiction in mp) पढ़ें खबर
8. वैवाहिक रेप मामले में सुनवाई जारी, केंद्र ने कहा- सभी पक्षों से मशविरा जरूरी
वैवाहिक रेप के मामले पर (Marriage rape case in Delhi High Court) केंद्र सरकार सभी पक्षों से मशविरा कर रही है. दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से यह जानकारी दी गयी. अब आगे क्या हाेगा इस मामले में पढ़िये. शुक्रवार को भी इस मामले की सुनवाई जारी रहेगी. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
9. वर्धा में निजी अस्पताल के परिसर से खोपड़ियों के अवशेष, भ्रूण की हड्डियां बरामद
महाराष्ट्र के वर्धा के आर्वी में अवैध गर्भपात के मामले में चौंकाने वाला खुलासा होने की संभावना है. यहां नाबालिग बच्ची का गर्भपात कराने के मामले में महिला चिकित्सक रेखा नीरज कदम के अस्पताल परिसर में 11 खोपड़ियों के अवशेष व 55 भ्रूण की हड्डियां मिली हैं. यहां पढ़ें खबर
10. punjab assembly elections: कांग्रेस ने 75 उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप दिया, चन्नी 2 सीटों से लड़ सकते हैं चुनाव