भोपाल :मध्यप्रदेश में शीतकालीन विधानसभा सत्र 28 दिसंबर से होगा या नहीं इसका फैसला आज हो जाएगा. दोपहर में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इसी बैठक में फैसला होगा कि शीतकालीन सत्र क्या अपने तय समय पर होगा. लेकिन कांग्रेस ने पहले से रणनीति बनाई शुरू कर दी है. कांग्रेस ने आज विधायक दल की बैठक बुलाई है.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक
उपचुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने उसी दिन विधायक दल की बैठक बुलाई थी. लेकिन उसके बाद से एमपी कांग्रेस सुस्त पड़ी हुई थी. लेकिन अब शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस अपनी अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है. आज मध्यप्रदेश कांग्रेस की विधायक दल की बैठक होगी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर ये बैठक होगी. माना जा रहा है कि शीतकालीन सत्र को लेकर इस बैठक में रणनीति बनाई जाएगी.