मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा सत्र: आज BJP-कांग्रेस ने बुलाई विधायक दल की बैठक - मध्यप्रदेश में शीतकालीन विधानसभा सत्र

विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर आज बीजेपी-कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. दोनों ही दल आगामी शीतकालीन सत्र को लेकर आज की बैठक में रणनीति बनाएंगी.

today-bjp-congress-convened-legislature-party-meeting
बीजेपी कांग्रेस

By

Published : Dec 27, 2020, 8:00 AM IST

भोपाल :मध्यप्रदेश में शीतकालीन विधानसभा सत्र 28 दिसंबर से होगा या नहीं इसका फैसला आज हो जाएगा. दोपहर में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इसी बैठक में फैसला होगा कि शीतकालीन सत्र क्या अपने तय समय पर होगा. लेकिन कांग्रेस ने पहले से रणनीति बनाई शुरू कर दी है. कांग्रेस ने आज विधायक दल की बैठक बुलाई है.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक

उपचुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने उसी दिन विधायक दल की बैठक बुलाई थी. लेकिन उसके बाद से एमपी कांग्रेस सुस्त पड़ी हुई थी. लेकिन अब शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस अपनी अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है. आज मध्यप्रदेश कांग्रेस की विधायक दल की बैठक होगी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर ये बैठक होगी. माना जा रहा है कि शीतकालीन सत्र को लेकर इस बैठक में रणनीति बनाई जाएगी.

बीजेपी विधायक दल की भी बैठक

आज बीजेपी ने भी विधायक दल की बैठक बुलाई है. अगर विधानसभा सत्र होता है तो बीजेपी फ्रंटफुट पर रहने की अपनी रणनीति तैयार करेगी. इसके साथ ही बीजेपी विधायक दल की बैठक में इसपर भी विचार करेगी कि धर्म स्वातंत्र्य विधेयक को विधानसभा में कब लाया जाए, बीजेपी ने अपने सभी विधायक को व्हीप भी जारी कर सकती है.

विधानसभा सत्र में क्यों संशय

विधानसभा शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले 34 कर्मचारी संक्रमित हो गए. जिसके बाद अब 28 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र पर संशय बना हुआ है. जिसको लेकर आज सर्वदलीय बैठक में फैसला किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details