भोपाल। दिल्ली के लिए रवाना होंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिल्ली पहुंचकर फिल्म अभिनेता सलमान खान करेंगे मुलाकात, मध्यप्रदेश में होने वाले आईफा अवार्ड को लेकर करेंगे चर्चा.
प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास मध्यप्रदेश के मंत्रियों का दौरा
- आज भिंड के लहार में रहेंगे सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविंद सिंह, जबकि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल भोपाल दौरे पर रहेंगे.
- आज भोपाल में रहेंगे स्कूली शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी, वन मंत्री उमंग सिंघार
- जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील भी भोपाल में रहेंगे मौजूद
- ग्वालियर में रहेंगे पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव, जबकि निवाड़ी जिले का दौरा करेंगे आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर
- सागर में रहेंगे परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत तो वहीं भोपाल के दौरे पर रहेंगे उच्च शिक्षा मंत्री जीचू पटवारी
- भिंड में पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह के धरना का आज दूसरा दिन, शहर की समस्याओं और नगर पालिका में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ दे रहे हैं धरना.
नर्मदा जयंती की मंडला में दिखेगी धूम
नर्मदा जयंती के अवसर पर आज मंडला में होंगे कई कार्यक्रम, दोपहर के बाद मां नर्मदा को चढ़ाई जाएगी चुनरी, पूजा पाठ के साथ भंडारे का भी होगा आयोजन
धार में मां नर्मदा की होगी महाआरती
आज धार में दिखेगी मां नर्मदा जयंती की धूम, महाआरती के बाद भक्तों द्वारा निकाली जाएगी विशाल चुनरी यात्रा
बड़वानी के राजघाट पर नर्मदा जयंती पर मुख्य कार्यक्रम
नर्मदा जयंती के मौके पर बड़वानी के राज घाट पर मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे श्री श्री 1008 उत्तम स्वामी जी महाराज, मां नर्मदा को ओढ़ाएंगे 2 हजार फीट की चुनरी, 500 लीटर दूध से करेंगे अभिषेक.
नर्मदा जयंती में शामिल होंगे कैलाश विजयवर्गीय
बड़वानी में नर्मदा जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल और विधायक प्रेम सिंह पटेल भी रहेंगे मौजूद
मध्यप्रदेश में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
- भोपाल में पेट्रोल का दाम 82 रुपए 74 पैसा तो डीजल का दाम 72 रूपए 10 पैसे है.
- इंदौर में पेट्रोल का दाम 81 रुपए 52 पैसे वहीं डीजल का दाम 72 रुपए 10 पैसे है.
- ग्वालियर में पेट्रोल का दाम 81 रुपए 26 पैसे वहीं डीजल का दाम 72 रुपए 32 पैसे है.
- जबलपुर में पेट्रोल 84 रुपये 19 पैसे वहीं डीजल 75 रुपये 39 पैसे प्रति लीटर मिलेगा.
आज सोने-चांदी के दाम
- सोने का आज का भाव 40 हजार 900 रुपए प्रति दस ग्राम है.
- चांदी का आज का भाव 47 हजार 200 रुपए प्रति किलो रहेगा.
मध्यप्रदेश में आज का मौसम
- राजधानी भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेलिसियस वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेलिसियस रहने की संभावना है.
- इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेलिसियस वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेलिसियस रहने की संभावना है.
- ग्वालियर में आज का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेलिसियस वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेलिसियस रहने की संभावना है.
- जबलपुर में आज का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेलिसियस वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेलिसियस रहने की संभावना है.